उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव पर UN में होगा मतदान

उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव पर UN में होगा मतदान
X
संयुक्त राष्ट्र में रखा जाएगा प्रस्ताव, एक अरब डॉलर के नुकसान की आशंका।
विज्ञापन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज अमेरिका के उस प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान होगा जिसमें उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।

राजदूतों का कहना है कि कुछ चीजों के निर्यात पर इस प्रस्तावित प्रतिबंध से उत्तर कोरिया को वार्षिंक राजस्व में एक अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।

अमेरिका कई महीनों की बातचीत के बाद उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षणों को रोकने के लिए उस पर दबाव बनाने के मकसद से चीन के साथ एक समझौते पर पहुंचा है। चीन उत्तर कोरिया का मुख्य व्यापारिक साझेदार और सहयोगी है।

इन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव

एएफपी को मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव में नकदी पर निर्भर देश से मछलियों और सीफूड के साथ-साथ कोयला, लौह, लौह अयस्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है।

बातचीत से जुड़े एक राजदूत के अनुसार, अगर सभी देश इस प्रतिबंध को लागू कर देते हैं तो इससे उत्तर कोरिया को हर साल निर्यात से होने वाली तीन अरब डॉलर की कमाई में एक तिहाई आय कम होगी।

राजदूत ने मसौदे के बारे में संवाददाताओं से कहा कि उसे इस बात ‘‘पूरा विश्वास'' है कि चीन और रूस प्रस्तावित प्रतिबंधों का समर्थन करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन