दूरसंचार कंपनी में भ्रष्टाचार मामला: पुलिस ने की इस्राइल के पीएम नेतन्याहू से पूछताछ
इस्राइली मीडिया का कहना है कि पुलिस देश की बड़ी दूरसंचार कंपनी की संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पूछताछ कर रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 March 2018 3:28 AM GMT Last Updated On: 3 March 2018 3:28 AM GMT
इस्राइली मीडिया का कहना है कि पुलिस देश की बड़ी दूरसंचार कंपनी की संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- गौरी लंकेश मर्डर केस: पांच महीने बाद पहली गिरफ्तारी, SIT करेगी पूछताछ
सेना रेडियो और अन्य मीडिया ने कहा कि पुलिस ने आज नेतन्याहू के घर में प्रवेश किया।
रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू की पत्नी, सारा, से अन्य स्थान में पूछताछ की जा रही है। पिछले सप्ताह नेतन्याहू के दो विश्वस्त लोगों को बेजेक टेलिकॉम कंपनी को लाखों डालर के प्रोत्साहन नियमन के सदेह में गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बदले में बेजेक न्यूज साइट, वाल्ला, ने कथित तौर पर नेतन्याहू को अनुकूल कवरेज उपलब्ध कराई। यह पहला मौका है जब नेतन्याहू से मामले में पूछताछ की जा रही है।
पिछले साल तक उनके पास दूरसंचार विभाग का भी कार्यभार था। पुलिस ने दो अन्य मामलों में भी नेतन्याहू की संलिप्तता की सिफारिश की है। नेतन्याहू ने हालांकि कुछ गलत भी करने से इनकार किया है।
उन्होंने लगाये जा रहे आरोपों को दरकिनार करते हुये इसे मीडिया की देन बताया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story