PNB Scam: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा

सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी और सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरट को गिरफ्तार कर लिया है। गोकुलनाथ शेट्टी ने तत्कालिक मैनेजर थे, जिन्होंने बिना कोई जांच किए एलओयू पर हस्ताक्षर किए थे।
इसे भी पढ़ेंः PNBScam: न्यूयॉर्क में छुप कर बैठा है नीरव मोदी, इस नीति के तहत लाएंगे भारत
सीबीआई ने इसके अलावा हेमंत भट को भी गिरफ्तार किया है। हेमंत भट नीरव मोदी ग्रुप के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता है। इन्हें मुंबई में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने गोकुल नाथ शेट्टी समेत तीनों आरोपियों को 3 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Special CBI Court sends all three PNB Officials in police custody till 3rd march #PNBFraudCase pic.twitter.com/fgo1Rx7g5G
— ANI (@ANI) February 17, 2018
देशभर में सीबीआई के छापे
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले सामने आने के बाद से परावर्तन निदेशालय(ईडी) लगातार नीरव मोदी और नीरव से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर रहा है। छापेमारी की इस कड़ी में ईडी ने गीतांजलि जेम्स स्टोर में छापेमारी की है।
ईडी ने पटना स्थित गीतांजलि जेम्स स्टोर में कल रात(16 फरवरी) को छापेमारी की। इसके अलावा ईडी ने आज भी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित गीतांजलि जेम्स स्टोर में छापेमारे की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS