एम्स में पीएम मोदी ने रखी नेशन एजिंग इंस्टीट्यूट की नींव, 5 प्रोजेक्ट्स का करेंगे शुभारंभ

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एजिंग के लिए राष्ट्रीय केंद्र की नींव रख दी है।
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी एम्स और सफरजंग अस्पताल में 5 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जिससे मरीजों को और भी ज्याद सुविधा मिलेगी।
Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone of National Centre for Aging at All India Institute of Medical Sciences in Delhi pic.twitter.com/KdYF82bg02
— ANI (@ANI) June 29, 2018
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इसके अलावा 5 योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 5 योजनाओं में से 3 की शुरुआत पहले की जा चुकी हैं। एम्स के अलावा सफदरजंग अस्पताल में भी सुविधा दी जाएगी। मोदी सफरदजंग अस्पताल 500 बेड के एक इमरजेंसी ब्लॉक समेत कुछ सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश: कांग्रेस ने प्रवक्ता चुनने के लिए निकाली नई तरकीब, नेताओं का लिया रिटर्न एग्जाम, पूछे ये सवाल
सफदरजंग सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, सफदरजंग इमरजेंसी, एम्स और ट्रामा सेंटर के बीच बने टनल और ट्रामा सेंटर में बनी मरीजों को सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा चौथा ब्लॉक का ट्रायल जारी है।
PM Modi to lay foundation stone of National Centre for Aging at All India Institute of Medical Sciences in Delhi. He will also dedicate 500-bed New Emergency Block in Safdarjung Hospital; the 300-bed PowerGrid Vishram Sadan in AIIMS & motorable tunnel b/w AIIMS & Trauma Centre. pic.twitter.com/myiTX3drFn
— ANI (@ANI) June 29, 2018
केंद्र सरकार ने एम्स में एजिंग इंस्टीट्यूट बनाने को पहले ही मंजूरी दे दी थी। एजिंग इंस्टीट्यूट को एम्स में बुजुर्ग मरीजों के लिए बनाया जा रहा है जो 2022 तक तैयार हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS