इजराइल में PM ने दुनिया के सबसे सुरक्षित होटल में बिताई रात

3 दिवसीय ऐतिहासिक इजराइल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वहां दूसरा दिन है। वहां पीएम के रहने, खाने और सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी इजराइल के जिस किंग डेविड होटल में ठहरे हुए हैं, उसके बारे में कहा जाता है कि यह होटल किसी भी बम और रसायनिक हमले को झेलने में सक्षम है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक होटल के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन रिट्ज ने बताया कि मोदी के पूरे दौरे के दौरान उनके रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है।
उन्होंने बताया कि अगर पूरे होटल को बम से उड़ा भी दिया गया तो पीएम के कमरे पर कोई असर नहीं होगा और ऐसी परिस्थिति में पीएम के कमरे होटल से खुद ही अलग हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- भारत और इजरायल के बीच इन मुद्दों पर होंगे करार, रिश्ते होंगे और भी मजबूत
रिट्ज ने बताया कि भारतीय पीएम मोदी और उनके प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के लिए होटल में कुल 110 कमरे बुक किए गए थे। बताया कि पीएम मोदी शाकाहारी है इसलिए उनके लिए गुजराती खाना ही बन रहा है।
बता दें कि इस होटल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप भी ठहर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:- इजराइल PM ने मोदी को बताया दुनिया का सबसे महान नेता
गौरतलब है कि पीएम मोदी के इजराइल पहुंचने पर वहां के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मोदी की आगवानी के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचे थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान दिया तब बेंजामिन ने हिंदी में मोदी को 'मेरे दोस्त आपका स्वागत है' कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS