दिल्लीः ''रन फॉर यूनिटी'' को पीएम मोदी ने दी हरी झंडी

X
By - haribhoomi.com |30 Oct 2016 6:30 PM
पीएम मोदी ने इस मौके पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा ''महान सरदार पटेल को पुष्पांजलि''
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। हम भारत के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं। तो वही उन्होंने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंड़ी दी है।
PM @narendramodi flags off 'Run for Unity' at Dhyan Chand National Stadium, reports news agency ANI. pic.twitter.com/xqBtgxjC3l
— Times of India (@timesofindia) October 31, 2016
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि देश को जोड़ने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। हर हिन्दुस्तानी का सपना है हिन्दुस्तान मजबूत हो। एकता होगी तभी देश मजबूत होगा। जोड़ने वाली चीजों को याद करना जरूरी है। आज एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना लॉन्च होगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। हम भारत के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं।
तो वही पीएम ने एक तस्वीर साझा करते हुए अन्य ट्वीट में कहा कि महान सरदार पटेल को पुष्पांजलि। सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाड में हुआ था। उन्हें देश के लिए उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए 1991 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। पीएम मोदी ने रविवार को दीवाली पर अपने 25वें 'मन की बात' कार्यक्रम में राष्ट्र से एकता और समानता बढ़ाने का आग्रह किया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS