तीन देशों की यात्रा से भारत लौटे पीएम मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार दिवसीय यात्रा पूरी कर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एयरपोर्ट जाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
इसे भी पढ़ेंः भारत-ओमान के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर, भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार दिनों की यात्रा में फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और ओमान का दौरा किया। इस दौरान भारत ने इन तीनों देशों से सुरक्षा, आर्थिक विकास और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर समझौते और चर्चा की।
#WATCH: PM Narendra Modi arrives in Delhi after concluding his three nation visit to Palestine, UAE and Oman. pic.twitter.com/8UFM1RQgTk
— ANI (@ANI) February 12, 2018
इससे पहले आज सुबह मस्कट में भारत और ओमान के पक्षों ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसमें दीवानी और वाणिज्यिक मामलों में कानूनी तथा न्यायिक सहयोग पर एक एमओयू भी शामिल है। दोनों देशों ने विदेश सेवा संस्थान, विदेश मामलों के मंत्रालय, भारत और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग को लेकर एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।
यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामल्लाह की यात्रा की थी। इस प्रकार वह फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। मोदी ने ओमान आने से पहले संयुक्त अरब अमीरात की भी यात्रा की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS