पीएम मोदी ने अमूल चॉकलेट प्लांट का किया उद्घाटन, ''अमूल को बताया सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण''

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |30 Sept 2018 12:04 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को गुजरात के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आणंद में अमूल की चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया है।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को गुजरात के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आणंद में अमूल की चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम आणंद के बाद राजकोट और कच्छ जिलों का दौरा भी करेंगे।
Anand: PM Narendra Modi at the launch of various plants in AMUL including an ultra modern chocolate plant. #Gujarat pic.twitter.com/pJG2QivuI3
— ANI (@ANI) September 30, 2018
पीएम मोदी राजकोट में अल्फ्रेड स्कूल को महात्मा गांधी म्यूजियम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि महात्मा गांधी ने इस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। वो साल था 1887। इस दौरे के दौरान पीएम प्रधानमंत्री यहां किसानों को भी संबोधित करेंगे।
LIVE: PM Modi inaugurates Amul's new chocolate plant & other projects in Anand, Gujarat. https://t.co/neVSSukhSj
— BJP (@BJP4India) September 30, 2018
पीएम मोदी गुजरात के आणंद में अमूल के अत्याधुनिक चॉकलेट प्लांट के उद्घाटन समारोह में लोगों को कर रहे संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरदार जैसे महापुरुषों ने उस बीज को बोया जो आज तीसरी अर्थव्यवस्था का नमूना बन के उभरा है जहां ना सरकार का कब्ज़ा होगा ना धन्ना सेठों का कब्ज़ा होगा वो सहकारिता आंदोलन होगा, किसानों नागरिकों की सहकारिता से वो व्यवस्था बढ़ेगी और हर कोई उसका हिस्सेदार होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के वक्त में अमूल पूरी दुनिया में प्रेरणा बन गया है। विदेशों के लोग भी मुझसे अमूल के बारे में पूछते हैं। अमूल न केवल दूध प्रसंस्करण है बल्कि यह सशक्तिकरण का एक जीता जागता मॉडल बन गया है।
उन्होंने आगे कहा कि आणंद के लोग हमें आशीर्वाद देने के लिए इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। 1100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ है। जो इलाके में विकास के और दरवाजे खोलेगा।
विज्ञापन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS