जर्मनी में ''गार्ड ऑफ ऑनर'' से सम्मानित किए गए मोदी, 8 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों के 6 दिन के दौरे पर सोमवार शाम जर्मनी पहुंचे, यहां उन्होंने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ चौथे चरण की भारत-जर्मनी अंतर सरकारी वार्ता (आईजीसी) की।
प्रधानमंत्री ने चांसलर का अपने साथ आए भारतीय मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से परिचय करवाया।मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनका स्वागत जर्मन सेना ने भारत के राष्ट्रगान की धुन बजा कर किया।
इसके बाद दोनों नेता अंतरसरकारी समग्र सत्र में गए। यह सत्र मोदी की दो दिवसीय जर्मनी यात्रा का केंद्र बिंदू है। मोदी आईजीसी के तहत मर्केल के साथ औपचारिक वार्ताएं कर रहे थे।
ये वार्ताएं हर दो साल में एक बार आयोजित की जाती हैं। मोदी के साथ उनके वरिष्ठ मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भी था,जिनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन, वाणिज्यमंत्री निर्मला सीतारमण, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर शामिल थे।
पिछली बार आईजीसी का आयोजन अक्तूबर 2015 में नई दिल्ली में किया गया था। तब द्विपक्षीय संबंधों को पर्याप्त बल मिला था।
बर्लिन में आयोजित आईजीसी में दोनों नेताओं द्वारा कई समझौतों को अंतिम रूप देने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढाने के लिए करारनामों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
#WATCH PM Modi and German Chancellor Angela Merkel issue joint statement in Berlin https://t.co/d0kNzSLDF0
— ANI (@ANI_news) May 30, 2017
बर्लिन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कल एक फेसबुक पोस्ट में कहा था, ‘‘हम व्यापार एवं निवेश, सुरक्षा एवं आतंकवाद निरोधक, नवोन्मेष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, शहरी आधारभूत ढांचा, रेलवे और नागरिक उड्डयन, अक्षय उर्जा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य एवं वैकल्पिक चिकित्सा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान के साथ सहयोग के भविष्य का खाका तैयार करेंगे।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जर्मनी की अपने युवाओं में खेल संस्कृति को बढाने के लिए निवेश करने के लिए तारीफ की और कहा कि उनकी फुटबाल लीग बुंदेसलीगा भारत में काफी लोकप्रिय है।
मोदी ने कहा कि भारत जर्मनी के साथ संबंध बढाना चाहता है ताकि इस अहम यूरोपीय देश द्वारा हासिल की गई सफलता हासिल कर सके।
भारत और जर्मनी ने 12 समझौते पत्रों और करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें युवा विकास और व्यवसायिक ट्रेनिंग भी शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘‘बहुत कम लोग जानते होंगे कि भारत में बुंदेसलीगा काफी लोकप्रिय है। '
जर्मनी यूरोपीय संघ में भारत का सबसे बडा व्यापारिक साझीदार है और देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का सबसे अग्रणी स्रोत है।
प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्केल कल ‘भारत जर्मन व्यापार सम्मेलन 2017' के उद्घाटन से पहले वरिष्ठ व्यापारी नेताओं से दोपहर भोज पर मुलाकात करेंगे।
मोदी ने अपनी जर्मनी यात्रा के पहले दिन कल चांसलर मर्केल से रात्रि भोज के दौरान द्विपक्षीय हितों, क्षेत्रीय और ब्रेग्जिट के परिणाम, व्यापार एवं यूरोप में हुए हालिया आतंकी हमलों को लेकर कट्टरपंथ जैसे वैश्विक मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की।
बर्लिन के निकट स्थित अतिथि गृह स्कॉलस मेसेबर्ग में दोनों नेताओं ने अपनी अनौपचारिक बातचीत के दौरान चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड' पहल और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की।
जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता दत्ता तोमर ने कल रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों और भारत के प्रमुख कार्यक्रमों में जर्मनी किस प्रकार से साझीदार बन सकता है जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
भारत के सुधारवादी एजेंडा और खासकर जीएसटी की सराहना की गई।' मोदी स्पेन रवाना होने से पहले जर्मनी के राष्ट्रपति डॉक्टर फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमीयर से शिष्टाचार के नाते मुलाकात करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS