दावोस में मोदी: ग्लोबल CEOs से राउंड टेबल मीटिंग में कही ये बड़ी बातें

21 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भारत के प्रधानमंत्री वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दावोस पहुंचकर दुनियाभर से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक राउंड टेबल मीटिंग की।
इंडिया मीन्स बिजनेस
इस मीटिंग में पीएम मोदी का मुख्य फोकस भारत में वैश्विक स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देना रहा। मोदी अधिकारियों से बात करते हुए कहा 'इंडिया मीन्स बिजनेस', यानी भारत का मतलब व्यापार है। मोदी ने इन CEOs को भारत में मौजूद व्यापार के अवसरों के बारे में जानकारी भी दी।
Switzerland: PM Narendra Modi hosts a round-table meeting with CEOs of top global companies in Davos. #WorldEconomicForum2018 pic.twitter.com/0UICCZ35i5
— ANI (@ANI) January 22, 2018
यह भी पढ़ें- WEF: पीएम मोदी ने की स्विस राष्ट्रपति से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
मुख्य कार्यकारी अधिकारियों संग डिनर से पहले एक राउंट टेबल मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत की विकास गाथा सुनाई। इस मौके पीएम के साथ विजय गोखले, एस जयशंकर और रमेश अभिषेक समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इंडिया मीन्स बिजनेस टैगलाइन के तहत इस राउंड टेबल मीटिंग में अन्य देशों के 40 एवं भारत के 20 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विट किया, 'दावोस में भारत के विकास की कहानी बताते और भारत में वैश्विक व्यापार के लिए मौजूदा अवसरों की चर्चा करते पीएम मोदी।'
Narrating India's growth story and presenting exciting opportunities for global business in India at #Davos, PM @narendramodi hosted a roundtable meeting with CEOs of top global companies. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/R16QooOPUK
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 22, 2018
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से भी मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मीटिंग से पहले स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की।'
On reaching Davos, held talks with the President of the Swiss Confederation, Mr. @alain_berset. We reviewed the scope of our bilateral cooperation and discussed ways to deepen it even further. pic.twitter.com/aPOXnHrajt
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS