मोदी सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 80 हजार रुपये की मासिक स्कॉलरशिप

मोदी सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 80 हजार रुपये की मासिक स्कॉलरशिप
X
केंद्रीय कैबिनेट ने संस्थानों से उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों के पलायन को रोकने के लिए पीएम रिसर्च फेलोशिप को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय कैबिनेट ने संस्थानों से उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों के पलायन को रोकने के लिए पीएम रिसर्च फेलोशिप को मंजूरी दे दी है।आईआईटीज, आईआईएसईआर और एनआईटीज जैसे बड़े संस्थानों के छात्रों के लिए देशभर में सबसे बड़ी स्कॉलरशिप है।

छात्रवृत्ति मिलने के साथ फंड भी बांटा जाएगा

पीएम रिसर्च फेलोशिप में स्कॉलर्स छात्रों के लिए 70,000 रुपये से 80,000 रुपये तक की महीने के छात्रवृत्ति के साथ-साथ दो लाख रुपये तक का वार्षिक रिसर्च ग्रांट्स दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने तीन सालों की अवधि के लिए एक हजार छह सौ पचास करोड़ रुपये का फंड बाटने के लिए मंजूरी दे दी है।

सुविधाओं के सुधार पर होगा विचार

योजना में एक हजार रुपये साल का देने के साथ ही स्कॉलरशिप के अलावा सरकार संस्थानों को रिसर्च से जुड़ी सुविधाओं को ओर भी बेहतर बनाने पर विचार करेगी।

2018-19 ऐकडेमिक सेशन होंगे शुरू

वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस स्कीम से बीटेक ग्रैजुएट्स या इंटेग्रेटिड एमटेक या साइंस और टेक्नॉलजी स्ट्रीम्स में एमएससी से ग्रैजुएट्स को आईआईटीज/आईआईएससी में पीएचडी प्रोग्राम में सीधे दाखिला लेने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि स्कीम को 2018-19 ऐकडेमिक सेशन से शुरू किया जाएगा और इसके लिए न्यूनतम स्कोर 8.5 सीजीपीए होना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story