PM मोदी के अनशन पर औवेसी का तंज,झूठे वादों,किसान आत्म हत्या, दलित उत्पीड़न को लेकर अनशन की दी चुनौती

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |11 April 2018 12:49 PM
औवेसी ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद की कार्रवाई के ठप हो जाने के लिए तो फास्ट रख सकते है। लेकिन पीएम मोदी को चाहिए कि वह उनकी सरकार के द्वारा किए गए झूठे वायदों देश भर में दलितों पर हो रहे अत्याचारों और नौजवनों को रोजगार उपलब्ध ना करा पाने को लेकर अनशन करना चाहिए।
बुधवार को एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल होने वाले फास्ट पर तंज कसा है। औवेसी ने पीएम मोदी के फास्ट को लेकर उनपर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी को जनता से किए गए अपने झूठे वादों के लिए फास्ट रखना चाहिए। बता दें कि प्रधानमंत्री ने कल यानि वीरवार को एक दिन का फास्ट रखने का ऐलान किया है।
पीएम मोदी ने यह अनशन संसद के बजट सत्र में विपक्ष के हंगामें के चलते कोई कार्रवाई ना हो पाने के विरोध में रखा है। जिसे लेकर विपक्ष के साथ-साथ औवेसी ने भी पीएम मोदी के फास्ट की आलोचना अभी से करना शुरु कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए औवेसी ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद की कार्रवाई के ठप हो जाने के लिए तो फास्ट रख सकते है।
लेकिन पीएम मोदी को चाहिए कि वह उनकी सरकार के द्वारा किए गए झूठे वायदों देश भर में दलितों पर हो रहे अत्याचारों और नौजवनों को रोजगार उपलब्ध ना करा पाने को लेकर अनशन करना चाहिए। औवेसी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री जी उन किसानों के फास्ट रखेंगे जो कर्ज के बढ़ते बोझ के कारण रोज आत्म हत्या करने के लिए मजबूर हो रहे है।
All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief #AsaduddinOwaisi has asked Prime Minister #NarenderModi to observe a fast to 'atone for his false promises' while taking a dig at the latter's day-long fast scheduled for April 12
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2018
Read @ANI story | https://t.co/bR517GX1pX pic.twitter.com/s7AGnN04xL
औवेसी ने कहा पीएम से पूछा कि क्या वह देश के दलितों को नौकरियों ना देने में असर्मथ होने के लिए फास्ट रखेंगे। औवेसी ने पीएम मोदी के फास्ट की आलोचना करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री जी बजट सत्र में संसद की कार्रवाई ठीक ढ़ग से नहीं चल पाने के लिए फास्ट रख सकते है तो पीएम को किसानों की आत्म हत्या और कठुआ में नाबालिग के साथ हुए बलात्कार को लेकर भी अनशन रख सकते है।
औवेसी ने आज जम्मू में एक आठ साल की लड़की से साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इस मामले में बीजेपी का एक विधायक दोषी है जिसपर कोई कानूनी कार्रवाई करने की बजाय बीजेपी की सरकार उसको वीआईपी सुविधाए दे रही है।
ये भी पढ़ेःउन्नाव रेप कांड पर राहुल गांधी का ट्वीट- पीड़िता के पिता के साथ बर्बरता से मानवता शर्मसार
औवेसी ने कहा कि पीएम कभी भी देश के किसानों के लिए फास्ट नहीं करेंगे। क्या प्रधानमंत्री जी देश के किसानों,दलितों और जनता से किए गए अपने झूठे वादो के लिेए अनशन पर बैठेंगे। औवेसी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पीएम साहब बजट सत्र के सूचारू रूप से नहीं चलने के ऐवज में अनशन करने वाले है, लेकिन सच तो यह है कि बीजेपी खुद जानबूझकर संसद की कार्रवाई को बाधित करती है।
जिससे की उन्हें देश की जनता के सामने अपने झूठे वादों को लेकर कोई सफाई ना देनी पड़े।औवेसी ने संसद की कार्रवाई के सूचारू रूप से नहीं चलने देने के लिए बीजेपी को दोषी बताते हुए आरोप लगाया कि अगर सरकार संसद की कार्यवाई को सच में ठीक ढंग से चलाना चाहती तो उसे केवल एक मोशन पास करना था। लेकिन बीजेपी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया क्योंकि बीजेपी खुद नहीं चाहती की संसद की कार्रवाई सूचारू ढंग से चले।
यहीं नहीं औवेसी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की पत्नी पर भी हमला करते हुए कहा कि जब से वह रेल मंत्री बने है तब से लेकर अबतक मंत्री जी की पत्नी के शेयर दोगुना हो गए है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को बजट सैशन के ठीक ढंग से नहीं चलने के विरोध में एक दिन का अनशन करने जा रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS