राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की निंदा की
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के कराची शहर में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकी हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Nov 2018 6:57 AM GMT
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के कराची शहर में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकी हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की।
गौरतलब है कि भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन आत्मघाती हमलावरों ने शुक्रवार को कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की हत्या कर दी। हालांकि, इसके बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को मार गिराया था।
चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक डोभाल ने हमले की कड़ी निंदा की।
शनिवार को चीन के चेंगदु शहर में सीमा मुद्दे पर हुई विशेष प्रतिनिधियों की 21वें दौर की वार्ता के समापन पर यह बयान जारी किया गया। डोभाल और चीनी स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी ने अपने - अपने देश का वार्ता में प्रतिनिधित्व किया।
वांग ने अपनी टिप्पणी में कहा कि दूतावासों पर इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story