खुशखबरीः हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल फोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे हवाई यात्री,लोकापाल सुनेंगे शिकायत

खुशखबरीः हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल फोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे हवाई यात्री,लोकापाल सुनेंगे शिकायत
X
दूरसंचार आयोग ने देश में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन काल व इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को आज कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी।

दूरसंचार आयोग ने देश में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन काल व इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को आज कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी। दूरसंचार आयोग, दूरसंचार विभाग का फैसले करने वाला शीर्ष निकाय है।

उसके इस कदम से हवाई यात्रियों द्वारा उड़ान के दौरान मोबाइल फोन से काल करने या इंटरनेट का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेःउडुपीः पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को लेकर PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, राहुल को बताया घंमडी

दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए दूरसंचार लोकपाल का पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

प्रस्तावित लोकपाल दूरसंचार नियामक ट्राई के अधीन आएगा और इसके लिए ट्राई कानून में संशोधन करना होगा। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्येक तिमाही कम से कम एक करोड़ शिकायतें प्राप्त होतीं हैं। ( इनपुट भाषा)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story