GDP के आंकड़ों में संशोधन पर नीति आयोग के VC ने स्वीकार किया चिदंबरम का ''डिबेट चैलेंज''

GDP के आंकड़ों में संशोधन पर नीति आयोग के VC ने स्वीकार किया चिदंबरम का डिबेट चैलेंज
X
नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संशोधित आंकड़ों के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की चुनौती स्वीकार कर ली है। राजीव कुमार ने मीडिया से कहा कि अब आप चिदंबरम से ये चुनौती लेने का आग्रह करें।

नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संशोधित आंकड़ों के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की चुनौती स्वीकार कर ली है।

जीडीपी के आंकड़ों में संशोधन का बचाव करते हुए राजीव कुमार ने मीडिया से कहा कि अब आप लोग पी चिदंबरम से ये चुनौती लेने का आग्रह करें।

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को संबोधित करते हुए चुनौती स्वीकारने की बात कही है।

राजीव कुमार ने चिदंबरम से कहा है कि वह रिवाइज्ड जीडीपी आंकड़ों पर उनके साथ बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आंकड़ों में बदलाव की वजह से एनडीए सरकार के कार्यकाल में जीडीपी विकास दर यूपीए सरकार के कार्यकाल से बेहतर दिख रही है।

राजीव कुमार ने आगे बताया कि जीडीपी के आंकड़ों में संशोधन का कार्य केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय में तकनीकी रूप से सबसे सक्षम लोगों द्वारा किया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story