नई वर्दी.. नई पहचान, अब इस लुक में दिखेंगे डाकिये, NIFT ने किया डिजाईन

भारत सरकार ने देशभर के डाकियों और डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए सोमवार को एक नये गणवेश (वर्दी) का अनावरण किया।
डाकियों की इस यूनिफॉर्म को राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (निफ्ट) ने डिजाइन किया है और इसका निर्माण खादी कपड़े से किया गया है।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसे पेश करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खादी को प्रोत्साहित करते रहे हैं।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में खादी और डाक विभाग के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
खादी की एक नई उड़ान....नई वर्दी,नई पहचान ।
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 29, 2018
आदरणीय @manojsinhabjp जी ने आज भारतीय डाक के लिए खादी निर्मित नई वर्दी का शुभारंभ किया ।
इस नई पहल से कई लोगों को रोज़गार मिलेगा और समाज का आर्थिक उत्थान होगा । pic.twitter.com/2OFyrdWhEv
कैसी है नई गणवेश
नई वर्दी में 'गांधी टोपी' की जगह पी आकार वाली टोपी है। डाकियों के वर्दी के रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई पोशाक में जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो होगा। कंधे पर लाल पट्टियां होंगी।
कहां मिलेगी, कितने की मिलेगी
नई पोशाक खादी के 7,000 खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होंगी। पुरुषों के परिधान की कीमत 1,500 और महिला कर्मियों के परिधान की कीमत 1,700 रुपये रखी गई है।
इस नई पहल से कई लोगों को रोज़गार मिलेगा और समाज का आर्थिक उत्थान होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS