NDMC ने जीवित अटल जी के लिए रखा मौन

NDMC ने जीवित अटल जी के लिए रखा मौन
X
NDMC के मेंबर्स की ओर से बड़ी भूल हो गई है। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की फर्जी खबर के आधार पर मौन रखा है।

एक तरफ पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी की लंबी उम्र के लिए दुआ मांग रहा है तो वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदस्यों ने बड़ी गलती की है। गलत सूचना मिलने पर ही अटल जी के निधन पर दो मिनट का मौन रख दिया। इसके बाद सूचना बाहर आते ही जमकर बवाल मचा है।

हरिभूमि के चीफ रिपोर्टर दयाराम के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेंबर रमेश कुमार को किसी स्त्रोत से जानकारी मिली कि अटल जी का निधन हो गया है।

इसे भी पढ़ें- अटल बिहारी का भाषण सुन कायल हो गए थे नेहरू, वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को कही थी ये बात

इसके बाद बैठक शुरू करने से पहले एनडीएमसी की टीम ने दो मिनट का मौन रखा। लेकिन जैसे ही पता चला कि ये खबर झूठी थी तो रमेश कुमार ने माफी मांगी और फिर बैठक शुरू किया गया।

इस घटना के बाद एनडीएमसी की जमकर फजीहत हो रही है। कई मेंबर ने इसको लेकर आपत्ति जताई है। ऐसी सूचना मिलने पर उसकी पुष्टि लेने के लिए कहा गया है। बता दें कि फिलहाल अटल बिहारी वाजपेयी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story