केदारनाथ में पीएम मोदी बोले- दिवाली के बाद शुरू होना चाहिए विकास का नया बही खाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ में छह महीने में यह दूसरा दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में कहा है कि दिवाली के बाद विकास का नया बही खाता शुरू होना चाहिए। इसके लिए मैं सभी राज्यों को आमंत्रित करता हूं। देखना होगा कि अब कौन इस दौड़ में आगे निकलता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बाबा ने एक बार फिर से मुझे बुलाया है। इसलिए मैं यहां बाबा के चरणों में आया हूं। मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा ही बाबा की सेवा है, यही बद्रीविशाल की सेवा है।
Gujarat mein aaj naye saal ki shuruwat. Nutan varsh abhinandan, saal mubarak: PM Modi in Kedarnath pic.twitter.com/iiK6X3SNSq
— ANI (@ANI) October 20, 2017
पीएम ने आगे कहा कि गुजरात में आज नए साल की शुरुआत हुई है। नूतन वर्ष अभिनंदन, सभी को साल मुबारक हो। केदारनाथ में पुनर्निमाण के शिलान्यास का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
#Uttarakhand: PM Narendra Modi inaugurated various development projects in Kedarnath pic.twitter.com/Sx2MbVFxMX
— ANI (@ANI) October 20, 2017
प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में जो पुनर्निर्माण किया जाएगा, उसमें आधुनिकता के साथ उसकी पुरानी आत्मा को भी बरकरार रखा जाएगा। मंदाकिनी और सरस्वती नदी के संगम पर घाटों को निर्माण भी होगा। केदारनाथ मंदिर का मार्ग भी चौड़ा किया जाएगा।
Building modern infrastructure in Kedarnath but the traditional soul will be preserved and will ensure environment laws not flouted: PM pic.twitter.com/HUzSsVhN9p
— ANI (@ANI) October 20, 2017
पीएम मोदी ने कहा केदारनाथ के पुनर्निर्माण में धन की कोई कमी नहीं आने दी आएगी। धार्मिक पर्यटन को नई दिशा दी जाएगी। उत्तराखंड के विकास में यह बड़ा योगदान दे सकता है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर भाजपा में शुरू हुआ घमासान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से जुड़ी अहम पांच योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है। इसमें मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण, शंकराचार्य संग्रहालय और अन्य निर्माण योजनाएं भी शामिल हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना को संपन्न कर लिया है। प्रधानमंत्री ने गर्भगृह में मंदिर के पुजारियों के साथ रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने आधा घंटा मंदिर परिसर में गुजारा।
#Uttarakhand: PM Narendra Modi offers prayers at Kedarnath Temple pic.twitter.com/koGvtrTfGs
— ANI (@ANI) October 20, 2017
प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पीएम का स्वागत राज्यपाल के. के. पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। पीएम मोदी की इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH Live via ANI FB: PM Modi at Kedarnath Temple in Uttarakhand https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/TP4T94P4E0
— ANI (@ANI) October 20, 2017
जॉलीग्रांट हेलिपेड से पीएम मोदी अब कड़ी सुरक्षा में केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। छह महीने में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां की कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
WATCH: PM Modi at Kedarnath Temple in Uttarakhand https://t.co/PPFqwTWBc9
— ANI (@ANI) October 20, 2017
दरअसल, पीएम मोदी भगवान शिव के जबर्दस्त भक्त हैं। इस साल मई में कपाट खुलने के फौरन बाद और अब कपाट बंद होने से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव को लेकर चिदंबरम ने कसे PM मोदी, EC पर करारे तंज

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App