सूरत में पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर को दिया करारा जवाब, बोले- मेरी जाति नीची-काम ऊंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सूरत में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान का करारा जवाब दिया, जो अब कांग्रेस के गले की फ़ांस बन गई है।
हाल ही में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर भाजपा ने औरंगजेब शासन का शासन करार दिया था, उस पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बताया।
मणिशंकर अय्यर के इस बयान की देशभर में खूब आलोचना हो रही है। हालांकि उन्होंने अपनी बात में प्रधानमंत्री मोदी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका सीधा इशारा उन्हीं की तरफ था।
एक विवादित टिप्पणी में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बताया जो गंदी राजनीति करते हैं। मोदी द्वारा पार्टी पर यह आरोप लगाए जाने के बाद कि वह बी आर अंबेडकर के नाम पर वोट तो मांग रही है लेकिन भारत के निर्माण में उनके योगदान को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
अय्यर ने कहा कि वह नीच किस्म के आदमी हैं जिन्हें सभ्यता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल पहले सोचे गए अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि अंबेडकर के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टियों ने राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया।
Yes, they called me 'Neech' but our value systems are strong. We have nothing to say to such elements. Our answer will come through ballot box. We have seen enough insults from them. They insulted me when I was CM. They called me 'Maut Ka Saudagar' & wanted to jail me: PM Modi pic.twitter.com/XNxyeTKBb7
— ANI (@ANI) December 7, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में कहा कि हां मैं नीची जाति का हूं, लेकिन मेरे काम उंचे हैं। गुजरात की जनता देख लें, देश के पीएम के लिए ये लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। आप कमल को वोट देकर ऊंचा काम कीजिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS