पर्रिकर-राणे ने ली विधानसभा की सदस्यता
पर्रिकर और राणे को क्रमश: पणजी और वालपोई निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में 28 अगस्त को निर्वाचित घोषित किया गया था।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और उनके कैबिनेट सहयोगी विश्वजीत राणे ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली।
पर्रिकर और राणे को क्रमश: पणजी और वालपोई निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में 28 अगस्त को निर्वाचित घोषित किया गया था। पर्रिकर ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा, मैं अपने मूल स्थान पर लौट आया हूं।
मैंने मुख्यमंत्री के रूप में पहले ही अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली है। विधायक के रूप में मेरी प्राथमिकताएं आज से शुरू हो गई। विधानसभाध्यक्ष प्रमोद सावंत ने उन्हें विधानसभा परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में पद की शपथ दिलायी।
पर्रिकर ने कहा, हम पणजी को एक आदर्श शहर बनाना चाहते हैं और यही प्रक्रिया अन्य शहरों के लिए भी अपनायी जाएगी जिनका उन्नयन किया जाना है। पर्रिकर ने मार्च महीने में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App