राम रहीम मामला: जानें पूरे दिन क्या-क्या हुआ

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने साध्वी रेप केस में दोषी करार दिया है। जिसके बाद बाबा को तो जेल भेज दिया गया। लेकिन बाबा के जाते ही डेरा समर्थकों ने झड़प शुरू कर दी। पंजाब हरियाणा में समर्थक बेकाबू हो गए हैं। हरियाणा समेत दिल्ली और यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पढ़िए पूरे दिन का पूरा अपडेट:
सबसे पहले गुरमीत राम रहीम पंचकुला में कोर्ट पहुंचे। काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थी।
इस बीच राम रहीम के समर्थक उन्हें रोकने के लिए गाड़ियों के आगे लेट गए।
उसके बाद हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर की अपील की और कहा कि डेरा समर्थक शांति बनाए रखें।
जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला पढ़ना शुरु किया और पसीबीआई कोर्ट ने रेप केस मामले में राम रहीम को दोषी ठहराया।
फिर गुरमीत राम रहीम कोर्ट से सीधे जेल चले गए।
उसके बाद जैसे ही ये खबर बहार पहुंची तो राम रहीम समर्थकों का हंगामा शुरु कर दिया। पंचकूला में बम के धमाकों की आवाज सुनी गई।
डेरा समर्थकों ने न्यूज चैनल आजतक की ओबी वैन को आग लगा दी।
हिंसा के बाद यूपी, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया।
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है। हम सब इसके खिलाफ अपील करेंगे।
पंचकूला में डेरा समर्थकों ने 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी।
उसके बाद पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में 5 लोगों की मौत की खबर आई।
सिरसा में भीड़ को काबू और आगजनी को रोकने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी।
फिर उसके तुरंत बाद ही पंचकूला के इनकम टैक्स ऑफिस में लगाई आग।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक बुलाई।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि वह पंजाब में हिंसा होने नहीं देंगे।
पंजाब में दो स्टेशनों को पहले ही आग के हवाले कर दिया गया है।
डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा की जा रही गुंडई और भीषण आगजनी में पंचकूला में 5 लोगों की मौत, जबकि 70 लोगों के घायल होने की खबर आई।
उसके बाद यूपी के गाजियाबाद और दिल्ली के आनंद विहार समेत ख्याल और नंद नगरी इलाके में हिंसा की खबर आई।
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो कोचों में लगाई आग।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से संयम बरतने की अपील की।
फिर सिरसा में हिंसा के बाद सेना का फ्लर्ग मार्च किया गया।
एक हजार डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
यूपी में हाई अलर्ट जारी करते ही नोएडा, मुजफ्फरनगर और बागपत में धारा 144 लगा दी गई।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की संपत्ति की लिस्ट मांगी और नुकसान की भरपाई के लिए संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दे दिए।
उसके बाद पंचकूला में हिंसा के दौरान 13 लोगों की मौत की खबर आई।
सरकार की ओर से बयान आया कि पंचकुला से उपद्रवियों को खदेड़ा गया और बाहरी इलाकों से भी निकाला जा रहा है।
फिर हरियाणा सरकार ने कहा कि मीडिया और प्राइवेट प्रोपर्टी के नुकसान की भरपाई वो खुद करेगी।
डेरा समर्थकों की हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सीएम खट्टर पंचकूला के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंचकूला हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि लोग शांति बनाएं रखें।
सांसद और बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने पूरे प्रकरण को भारतीय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश बताया है। और बोले करोड़ों भक्तों की कोई नहीं सुन रहा है।
जिसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी और शनिवार को इस पूरे प्रकरण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS