कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, इस पार्टी के नेताओं को कहा- कुत्ते-बिल्लियां

X
By - hariboomi.com |6 Feb 2017 6:30 PM
विजयवर्गीय ने कहा, ''बंगाल को कौन बचाएगा।
कोलकाता. विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक पार्टियां एक-दूसरे पर तंज कसने में एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। बीजेपी के एक नेता ने विवादित बयान देकर हलचल मचा दी है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में एक रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना एक शेर से की।
वहीं विजयवर्गीय ने उनके खिलाफ एकजुट होने वाले नेताओं की तुलना 'कुत्ते-बिल्लियों' के झुंड से कर डाली। कुछ दिन पहले उन्होंने बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से की थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विजयवर्गीय ने कहा, 'बंगाल को कौन बचाएगा। क्या कांग्रेस बचाएगी। यहां कांग्रेस ममता बनर्जी का विरोध करती है और दिल्ली में वे साथ दूध-जलेबी खाते हैं। सीपीएम बचाएगी?
जो यहां कांग्रेस का विरोध करती है और दिल्ली में उनके साथ समझौता कर लेती है। मोदी जी के खिलाफ सब इकट्ठा हो जाते हैं। मोदी जी एक शेर हैं। शेर के खिलाफ 'कुत्ते-बिल्लियों' का झुंड एकजुट हो भी जाए तो क्या कुछ हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- PM मोदी हैं दिल्ली के सबसे बड़े रावणः आजम खान
ये मोदी जी के खिलाफ एक हो जाते हैं। अरे भईया बंगाल में एक होने की आवश्यकता है। मैं कांग्रेस के मित्रों से कहना चाहता हूं। कम्युनिस्ट मित्रों से भी कहना चाहता हूं। आज बंगाल को बचाना है।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS