अमरनाथ हमले से पहले जैश-ए-मोहम्मद ने दी थी हमले की धमकी

अमरनाथ हमले से पहले जैश-ए-मोहम्मद ने दी थी हमले की धमकी
X
टेप में धमकी भरे लहजे में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को सबक सिखाने की बात भी कही गयी है।

घाटी में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हमले से तीन दिन यानी कि 7 जुलाई पहले ही खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक ऑडियो टेप जारी कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिलसिलेवार आतंकी हमले करने की धमकी दी थी।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जारी इस ऑडियो टेप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र कई बार किया गया है। इसके साथ ही टेप में धमकी भरे लहजे में इन दोनों को सबक सिखाने की बात भी कही गयी है।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ अटैकः पुलिस ने पीडीपी विधायक के ड्राइवर को किया गिरफ्तार, सामने आए आतंकी लिंक

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जारी इस ऑडियो टेप को 'साद' नाम दिया गया है। ये ऑडियो टेप संगठन के मुखिया मसूद अजहर के बेहद करीबी तलहा की आवाज़ में है।

इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों और जांच एजेंसियों के होश फाख्ता हैं क्यों कि इसमें देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संग केंद्र की मोदी सरकार को भी धमकी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: ड्राइवर सलीम ने इस बाहदुरी के साथ बचाई अमरनाथ यात्रियों की जान

न केवल इतना ही बल्कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस ऑडियो टेप के माध्यम तलहा मुसलमानों को जेहाद के लिए उकसाने की भी कोशिश की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story