इसरो 12 अप्रैल को श्रीहरिकोटा से लॉन्च करेगा दूसरा नौवहन सैटेलाइट

इसरो 12 अप्रैल को श्रीहरिकोटा से लॉन्च करेगा दूसरा नौवहन सैटेलाइट
X
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आगामी बृहस्पतिवार को श्रीहरिकोटा से एक नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह उपग्रह पुंज का इस तरह का आठवां उपग्रह है।
विज्ञापन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आगामी बृहस्पतिवार को श्रीहरिकोटा से एक नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह उपग्रह पुंज का इस तरह का आठवां उपग्रह है। यह जानकारी मंगलवार को अंतरिक्ष एजेंसी ने दी।

इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी41/आईआरएनएसएस-1 आई मिशन को बृहस्पतिवार की सुबह चार बजकर चार मिनट पर प्रक्षेपित किए जाने का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ेँः जीसैट-6 A के लॉन्च पर झूम उठे वैज्ञानिक, पीएम मोदी ने सफलता पर दी बधाई

आईआरएनएसएस-1 आई के आईआरएनएसएस-1डी की जगह लेने की उम्मीद है जो सात नौवहन उपग्रहों में से पहला है और यह तीन रुबिडियम परमाणु घड़ियों के फेल होने के बाद निष्प्रभावी हो गया था।

सातों उपग्रह नैवआईसी नौवहन उपग्रह पुंज का हिस्सा हैं। यह प्रक्षेपण प्रतिस्थापन उपग्रह भेजने का इसरो का दूसरा प्रयास होगा। पिछले साल अगस्त में आईआरएनएसएस-1एच को ले जाने का पीएसएलवी का पूर्ववर्ती मिशन तब फेल हो गया था जब उपग्रह को वायुमंडल की गर्मी से बचाने के लिए इसे ढककर रखने वाला कवच (हीट शील्ड) अलग नहीं हो पाया था।

विज्ञापन

यह भी पढ़ेँः 48 घंटे बाद ही अंतरिक्ष में लापता हुआ GSAT-6A, सेटेलाइट से संपर्क साधने में लगा ISRO

इसरो ने कहा, भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान अपनी 43वीं उड़ान में (पीएसएलवी-सी41) 41वें व्यवस्था क्रम में आईआरएनएसएस-1आई उपग्रह को श्ररीहिरकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण पैड से प्रक्षेपित करेगा।

आईआरएनएसएस-1आई मिशन प्रक्षेपण जीएसएलवी एमके-दो के जरिए जीसैट-6ए प्रक्षेपण के दो सप्ताह बाद हो रहा है। रॉकेट ने हालांकि जीसैट-6ए को कक्षा में प्रक्षेपित कर दिया था, लेकिन इसरो का उपग्रह से संपर्क टूट गया।

विज्ञापन

(भाषा-इनपुट)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन