ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी- जनता के पैसे की लूट इस सिस्टम को स्वीकार नहीं

ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी- जनता के पैसे की लूट इस सिस्टम को स्वीकार नहीं
X
पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है।

पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा,'सरकार आर्थिक विषयों से संबंधित अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, करेगी और करती रहेगी। जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा।'
वह शुक्रवार को एक अखबार के ग्लोबल बिजनेस समिट में बोल रहे थे। पीएम ने पीएनबी घोटाले का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ है कि उन्होंने इसी संदर्भ में यह बात की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए आरबीआई को भी संदेश दिया।
उन्होंने कहा, 'विभिन्न वित्तीय संस्स्थानों में नियम और नीयत बनाए रखने का दायित्व जिन्हें दिया गया है वो पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाएं। विशेषकर जिन्हें निगरानी और मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।'
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी निगरानी संस्थाओं और ऑडिटर्स पर सवाल उठाए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story