इंडियन ऑयल को हुआ 7,883 करोड़ रुपये का फायदा, देश में फिर मिल रहा है महंगा तेल

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 'आईओसी' का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में करीब दोगुना होकर 7,883 करोड़ रुपये रहा। रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने तथा पहले के भंडार से फायदा होने के कारण यह लाभ हुआ है।
बोनस शेयक को मिली मंजूरी
आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में 1:1 बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है। इससे पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 3,995 करोड़ रुपये रहा था।
यह भी पढ़ें- BJP में शोक की लहर, सांसद चिंतामन वांगा की हार्ट अटैक से मौत
कंपनी ने 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 12.32 डॉलर की कमाई की। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह मार्जिन 7.67 डॉलर प्रति बैरल था।
इतने करोड़ हुआ लाभ
कंपनी को आलोच्य तिमाही में उसके पहले के भंडार पर 6,301 करोड़ रुपये का लाभ हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,051 करोड़ रुपये था। आईओसी का लाभ बढ़ने की खबर से कंपनी का शेयर बीएसई में 4.23 प्रतिशत बढ़कर 415.60 रुपये पर पहुंच गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS