भारत- पाक मुद्दा केवल बातचीत से हल हो सकता है- फारुक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे का समाधान केवल बातचीत से हो सकता है। उन्होंने साथ ही भारत से आग्रह भी किया कि वह इसके लिए पहल करे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Feb 2018 7:42 AM GMT Last Updated On: 6 Feb 2018 7:42 AM GMT
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे का समाधान केवल बातचीत से हो सकता है। उन्होंने साथ ही भारत से आग्रह भी किया कि वह इसके लिए पहल करे।
अब्दुल्ला की यह टिप्पणी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में भारत के चार जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद आयी है। नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख अब्दुल्ला ने सीमा के दोनों ओर होने वाली जनहानि पर भी दुख जताया।
ये भी पढ़ें- शहीद कैप्टन कुंडू का पार्थिव शरीर पहुंचने पर सबकी आंखें हुईं नम
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की मौत हो रही है, दोनों ओर से सैनिक मारे जा रहे हैं। यह कब रूकेगा?'
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हल केवल बातचीत से निकल सकता है। आपको इसके लिए तरीका निकालना होगा कि गोलाबारी रूके और भारत एवं पाकिस्तान मित्रता में रहें और हम बचे रहें।'
सैन्यकर्मियों की शहादत के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात पर अब्दुल्ला ने सद्भाव पर जोर दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध होने की स्थिति में दोनों ओर के केवल गरीब लोग मारे जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story