ट्रेन में सफर करते हैं तो जरूर जानें ये 4 नियम, इस चीज की जिम्मेदारी नहीं लेता रेलवे

ट्रेन में सफर करते हैं तो जरूर जानें ये 4 नियम, इस चीज की जिम्मेदारी नहीं लेता रेलवे
X
अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो कुछ बातों को लेकर अलर्ट हो जाइए।

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो कुछ बातों को लेकर अलर्ट हो जाइए। क्योंकि आज हम आपको रेलवे के कुछ ऐसे नियम बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते हों। ट्रेन का ये नियम आपके लगेज से जुड़ा हुआ है। जो जनरल से लेकर एसी कोच तक पर लागू होता है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा: स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई सख्ती, फोर्टिस अस्पताल की जमीन की लीज कैंसिल

कीमती लगेज की जानकारी देना अनिवार्य

भारतीय रेलवे एक्ट की धारा 103(2) व 100 के तहत यात्री अगर किसी कीमती सामान को लेकर यात्रा कर रहा है तो पहले उसे इसकी जानकारी रेलवे को देनी होगी।

रेलवे के नियमानुसार, महंगे सामान को बुक कराना जरूरी है। अगर आपन ऐसा नहीं किया और सफर के दौरान वो चोरी हो गया तो इसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की नहीं होगी।

रेलवे जीत चुका है ऐसा केस

हाल ही में एक ऐसे ही मामले में रेलवे केस जीत चुका है। राजनांद गांव निवासी प्रतिमा शर्मा एसी बोगी में सीट के नीचे अपना कीमती सामान बैग में रखकर सो गई और उनका बैग चोरी हो गया है।

जब महिला ने रेलवे पुलिस को शिकायत दी तो बाद में कंज्यूमर फोरम ने रेलवे को मानसिक क्षतिपूर्ति के एक लाख व सामान गायब होने पर 65 हजार रुपए लौटाने के लिए कहा लेकिन रेलवे ने इस नियम के तहत उपभोक्ता फोरम में अपील की। जिसके बाद फैसला रेलवे के पक्ष में आया।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! महिला टीचरों ने बनाया हवस का शिकार, मासूम ने सुनाई आपबीती

रेल यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप कुछ कीमती सामान लेकर यात्रा करने जा रहे है तो पहले इसकी बुकिंग करवा लें।

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी सीट पर न बैठने दें। अगर आपको यात्रा के दौरान कुछ गलत लग रहा है तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत तुरंत करें।

  • ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने सामान का ध्यान स्वंय रखें और अलर्ट भी रहें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story