Video: अग्निवीरों के पहले बैच से PM मोदी ने किया संवाद, दिए ये मंत्र

Video: अग्निवीरों के पहले बैच से PM मोदी ने किया संवाद, दिए ये मंत्र
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अग्निपथ' योजना के पहले बैच में शामिल अग्निवीरों जवानों से बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सेना में भर्ती की अल्पकालिक योजना 'अग्निपथ' के पहले बैच में शामिल अग्निवीरों (Agniveers) से बातचीत की। इस संवाद कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया। सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए पिछले साल जून में अग्निपथ योजना शुरू की गई थी।

इस योजना के अनुसार, 17 से 21 वर्ष की आयु के युवा अग्निवीर योजना (Agneepath scheme) का हिस्सा बनने के पात्र हैं। इस योजना के तहत किसी भी युवा को चार साल तक सेना में काम करने का मौका दिया जाता है। इसमें से पहले छह महीने ट्रेनिंग दी जाती है, जबकि बाकी साढ़े तीन साल सेवाएं देनी होंगी।

सेना से मिली जानकारी के मुताबिक अग्निवीर के पहले बैच का चयन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से किया गया है। ये अग्निवीर पिछले साल 26 दिसंबर को सेना में प्रशिक्षण के लिए शामिल हुए थे। करीब 200 अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद किया गया, अब इनका प्रशिक्षण पूरा होने जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story