Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इराकः भारत ने बगदाद में अपने दूतावास की सुरक्षा के लिए तैनात किए CRPF कमांडो

भारत ने इराक की राजधानी बगदाद में अपने दूतावास तथा राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो के एक दस्ते को तैनात किया है। युद्धग्रस्त इराक में आईएसआईएस आतंकवादियों के परास्त होने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं।

इराकः भारत ने बगदाद में अपने दूतावास की सुरक्षा के लिए तैनात किए CRPF कमांडो
X

भारत ने इराक की राजधानी बगदाद में अपने दूतावास तथा राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो के एक दस्ते को तैनात किया है। युद्धग्रस्त इराक में आईएसआईएस आतंकवादियों के परास्त होने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं।

भारत के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीआरपीएफ की लगभग 45 बहु-प्रशिक्षित टुकड़ियों ने कुछ समय पहले इराक की राजधानी के अल मंसूर क्षेत्र में स्थित दूतावास परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है।

आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीआरपीएफ की टुकड़ी ने जिम्मेदारी संभाली तथा 26 जनवरी को इराक में अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया और तिरंगा फहराया।

उन्होंने कहा कि दस्ते का नेतृत्व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी कर रहे हैं तथा यह अर्धसैनिक बल को किसी देश में भारतीय दूतावास की सुरक्षा के लिये दूसरी बार जिम्मेदारी दी है। कुछ वर्ष पहले लीबिया की राजधानी त्रिपोली में भारतीय दूतावास की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीआरपीएफ को दी गई थी।

भारत ने चार फरवरी को इराक के लिए अपनी 'नो ट्रैवल' एडवाइजरी में संशोधन करते हुए कहा था कि भारत के नागरिक अब इराक की यात्रा पर जा सकते हैं क्योंकि वहां के हालात पहले से बेहतर हो गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story