पीएम मोदी को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं मोदी का आलोचक नहीं, लेकिन अपनी बात कहना जारी रखूंगा

पीएम मोदी को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं मोदी का आलोचक नहीं, लेकिन अपनी बात कहना जारी रखूंगा
X
केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र ‘सामना'' के जरिए प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है।

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह किसी बात से सहमत नहीं होंगे तो अपनी बात कहते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं मोदी का आलोचक नहीं हूं लेकिन मैं उन मुद्दों पर बोलूंगा जिनपर मैं मोदी सरकार के फैसलों से सहमत नहीं हूं। केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र ‘सामना' के जरिए प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है।

इसे भी पढ़ें- देश के विकास के लिए जनभागीदारी वाला लोकत्रंत है अनिवार्य: पीएम मोदी

राज्यसभा सांसद और ‘सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत की मराठी पुस्तक ‘जीओएफ' के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने यहां कहा कि उनके पिता दिवंगत बाल ठाकरे ने उन्हें सिखाया है कि अपने दिल की बात कहो।

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय पाने वाले संघ के नेता सुनील देवधर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। ठाकरे ने कहा कि अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो मतों का कोई विभाजन नहीं होगा। लेकिन विचारों और नजरिये में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है।

इनपुट- भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story