एंप्लॉई इन 5 तरीकों से जान सकते हैं अपना PF अकाउंट बैलेंस

एंप्लॉई इन 5 तरीकों से जान सकते हैं अपना PF अकाउंट बैलेंस
X
आप नौकरी में रहने के दौरान अपने जमा किए गए पीएफ अकाउंट से लोन भी ले सकते हैं।
नई दिल्ली. सरकारी या प्राइवेट संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी हर महीने अपनी सैलरी का एक अमाउंट प्रॉविडेंट फंड में जमा करते हैं। जो आप या तो नौकरी छोड़ने के बाद निकाल सकते हैं या फिर रिटार्यटमेंड के बाद। इसके साथ-साथ आप नौकरी में रहने के दौरान अपने जमा किए गए पीएफ अकाउंट से लोन भी ले सकते हैं।
ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हैं, इसके बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है या फिर पैसे कैसे और कब निकाले जा सकते हैं। आपको बता रहा है कि कैसे आप सिर्फ कुछ मिनटों में ही ये सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं...

1. ऑनलाइन
आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना पीएफ अकाउंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले http://uanmembers.epfoservices।in/ वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। होमपेज के राइट साइट में आपको पासवर्ड और UAN नंबर का विकल्प दिखेगा, जिसे आपको भरना होगा। इसे भरने के साथ ही आपके होमपेज पर एक और पेज खुलेगा, जिसमें डाउनलोड का ऑप्शन होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपके सामने पासबुक खुल जाएगी। जिसकी मदद से आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।
2. ईपीएफओ ऐप
आप ईपीएफओ के मोबाइल ऐप की मदद से भी अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। आपको www.epfindia.com पर जाकर मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको मेंबर ऑप्शन क्लिक कर एक्टिवेट UAN नंबर और व्‍यू बैलेंस पासबुक के विक्लप मिलेंगे। अगर आपके पीएफ अकाउंट में आपका UAN नंबर एक्टिवेट है तो आप अपना पीएफ अकाउंट नबंर डालकर अपने खाते में जमा रकम के बारे में जान सकते हैं।
3. मिस कॉल
आप अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। आपको बता दें कि इस सुविधा का फायदा आपको तबी मिल सकता है जबकि आपने अपने UAN नंबर को केवाईसी डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल, पैन या आधार से लिंक कराया हो।
4. एक SMS से जाने पीएफ बैलेंस
एसएमएस के जरिए अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको UAN नंबर को 77382-99899 पर भेजना होगा। अंग्रेजी के लिए आपको EPFOHO_ACT_UAN_ENG लिखकर 77382-99899 पर भेजना होगा। इसके अलावा आप हिंदी और अन्य 10 क्षेत्रिय भाषाओं में भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते है।
5. बिना UAN एक्टिवेट किए ऐसे पता करें पीएफ बैलेंस
अगर आपका UAN नबंर एक्टिवेट नहीं है तो भी आप अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको http://members.epfoservices.in/home.php वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड, आधार, बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड में से किसी एक का नबंर भरना होगा। फिर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। जिसके बाद आप दोबारा साइन इन कर अपना पासबुक डाउनलोड कर अपने खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story