नोटबंदी के 100 दिन पूरे, जानिए कैसे हैं हालात

नई दिल्ली. आज 16 फरवरी को नोटबंदी के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। कालेधन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी द्वारा उठाए गए नोटबंदी के इस कदम को कुछ लोगों ने सराहा तो कुछ ने आलोचना की। लेकिन 100 दिन पूरे होने के बावजूद भी कुछ जगहों पर हालात सुधरे नहीं हैं। अभी लोगों को कैश से लेकर चैक तक की समस्या से गुजरना पड़ रहा है।
दिल्ली समेत कई गांव और शहरों में नोटों की किल्लत अब भी जारी है। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में देश के अधिकांश हिस्से में नोटों की किल्लत दूर हो गई थी, लेकिन फरवरी के पहले दो हफ्ते में हालात फिर से खराब हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा ATM और कार्ड ट्रांजेक्शंस चार्ज
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थिति यह है कि पांच फीसद एटीएम में भी नकदी नहीं है। केंद्रीय दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसे इलाके में भी स्थिति भिन्न नहीं है। इसकी वजह आधिकारिक तौर पर तो कोई नहीं बता रहा, लेकिन बैंक अधिकारी उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनाव को दोषी मान रहे हैं।
बैंकों से बात करने पर यह बात सामने आ रही है कि आरबीआइ के करेंसी चेस्ट से पिछले दो से तीन हफ्तों से एनसीआर के बैंकों को 100, 50 व 20 के नोटों की आपूर्ति ज्यादा हो रही है। आइडीबीआई बैंक के एक ब्रांच अधिकारी ने बताया कि उसे जो 100 के नोट हाल के दिनों में मिले हैं वे इतने पुराने हैं कि उन्हें एटीएम में रखा नहीं जा सकता।
दो हजार के नोट सीमित मात्र में आ रहे हैं, लेकिन बैंक अपनी शाखाओं से वितरण के लिए बचा कर रख रहे है। यही वजह है कि सरकारी आंकड़ों में तो देश के सभी 2.20 लाख एटीएम नए 500 व 2000 के नोट वितरित करने लायक बनाए जा चुके हैं, लेकिन असलियत में अभी भी मुश्किल से 10 फीसद एटीएम में ही नकदी लोड हो रही है।
चेक क्लियरिंग में लग रहा है समय
बैंक चेक क्लियर करने में हफ्ते भर से ज्यादा का समय ले रहे हैं। एनसीआर में तमाम बैंकों ने यह नोटिस चिपका रखी है कि चेक क्लियर होने में सात से आठ कार्य दिवस लगेंगे। यानी नोटबंदी से पहले जो चेक दो से तीन दिनों में क्लियर हो जाते थे, अब तकरीबन दस दिन का समय लग रहा है।
ये भी पढ़ें- Paytm यूज करते हैं तो जान लें ये, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
बात करें लेन-देन कि तो इस दौरान लोगों ने डिजीटल ट्रांजेक्शन का भी खूब इस्तेमाल किया है। खबरों कि मानें तो नोटबंदी के अब तक के दिनों में सबसे ज्यादा कमाई पेटीएम ने की है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम ने इस दौरान लेनदेन के मामले में 5000 तक का रिकॉर्ड बनाया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS