पाक का हनीट्रैप: जासूसी के आरोप में वायुसेना का ग्रुप कैप्टन हिरासत में

पाक का हनीट्रैप: जासूसी के आरोप में वायुसेना का ग्रुप कैप्टन हिरासत में
X
इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या वह पाकिस्तान से चलाए जा रहे किसी बड़े जासूसी गिरोह का हिस्सा हैं।

भारतीय वायुसेना के मुख्यालय में यहां तैनात एक ग्रुप कैप्टन को कथित तौर पर जासूसी में संलिप्त रहने और संवेदनशील दस्तोवेजों को हासिल करने के प्रयास को लेकर सेना ने हिरासत में लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या अधिकारी ‘हनीट्रैप' (मोहपाश) का शिकार बने हैं।

शक है कि वह वॉट्सऐप के जरिए किसी महिला को गोपनीय दस्तावेजों की तस्वीरें भेज रहे थे। सूत्रों ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या वह पाकिस्तान से चलाए जा रहे किसी बड़े जासूसी गिरोह का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें- दुश्मनों को चकमा देने में माहिर है 'आईएनएस करंज', चीन और पाक की बढ़ी मुश्किलें

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से कुछ ‘‘ अवांछित गतिविधियों' में संलिप्त थे। ये उपकरण प्रतिबंधित हैं।

संभवत: सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक महिला के संपर्क में थे जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना की केंद्रीय सुरक्षा और जांच की एक टीम ने अधिकारी को हिरासत में लिया और अभी उनसे पूछताछ चल रही है।

इसे भी पढ़ें- बजट 2018: निवेशक बाजार से दूर, सेंसेक्स 36000 के नीचे बंद

सूत्रों ने कहा कि नियमित खुफिया निगरानी के दौरान अधिकारी की ‘‘ अवांछित' गतिविधियों का पता चला।

उन्होंने बताया कि अधिकारी संवेदनशील दस्तावेजों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। वायुसेना ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सूत्रों ने कहा कि अधिकारी की पहचान गुप्त रखी गई है क्योंकि मामले की जांच जारी है। जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि अधिकारी ने संवेदनशील सूचनाएं किसी को भेजी तो नहीं हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story