हेपतुल्ला ने अभिनंदन की रिहाई और आईओसी के निमंत्रण का पीएम मोदी को दिया श्रेय

हेपतुल्ला ने अभिनंदन की रिहाई और आईओसी के निमंत्रण का पीएम मोदी को दिया श्रेय
X
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनयिक प्रयास के कारण ही आईओसी से पहली बार भारत को नित्रंमण मिला और पाकिस्तान की हिरासत से भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई हुई।

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनयिक प्रयास के कारण ही आईओसी से पहली बार भारत को नित्रंमण मिला और पाकिस्तान की हिरासत से भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई हुई।

हेपतुल्ला ने अबू धाबी में इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कश्मीर को लेकर जिस तरह से भारत का नजरिया पेश किया गया, उसकी तारीफ की।
एक अहम राजनयिक उपलब्धि के तहत भारत ने पहली बार आईओसी की बैठक को शुक्रवार को संबोधित किया और कहा कि क्षेत्र को अस्थिर करने वाले और दुनिया को खतरे में डालने वाले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।
हेपतुल्ला ने यहां मीडिया से कहा कि यह पिछले पांच वर्षों में पूरे विश्व में, खासतौर पर खाड़ी देशों में, सद्भावना और मित्रता के प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास के कारण हुआ है। खाड़ी देशों में संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब समेत अन्य देश आते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ऐतराज के बावजूद भारत को आमंत्रित किया गया और स्वराज ने आईओसी की बैठक में हिस्सा लिया।
राज्यपाल ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ भारत के जिस तरह के रिश्ते हैं, वह पाकिस्तान की हिरासत से विंग कमांडर वर्धमान की रिहाई का एक कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीयों के लिए यह एक गौरव का क्षण है।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story