नोटबंदी को लेकर मनमोहन सिंह के बयान पर हंसराज अहीर ने साधा निशाना

नोटबंदी को लेकर मनमोहन सिंह के बयान पर हंसराज अहीर ने साधा निशाना
X
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मनमोहन सिंह के नोटबंदी वाले बयान पर निशाना साधा।

नोटबंदी के एक साल होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को सरकार की सबसे बड़ी भूल बताते हुए दोहराया कि यह एक संगठित लूट थी।

यह भी पढ़ें: जरूरी था अर्थव्यवस्था में बदलाव लाना, यूपीए शासन में हुई थी लूट : जेटली

जिसके बाद बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के लिए आंखे मूंद रखी थी और उनकी आंखों के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा। प्रधानमंत्री मोदी आंखें खोलकर देश के लिए काम करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता कांग्रेस को चुनाव में बता देगी कि वो किस तरीके से देश के लिए काम करते आए हैं। बता दें कि गुजरात दौरे के दौरान मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के बारे में सुनकर मुझे झटका लगा था। यह देश के लोगों पर थोपी गई थी। वहीं मनमोहन ने इसे विनाशकारी नीति बताते हुए कहा कि 8 नवंबर का दिन हमारी अर्थव्‍यवस्‍था और यकीनन हमारे लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है।

यह भी पढ़ें: सेनाध्यक्ष बोले- सीमा पार से जुड़े हैं आतंक के तार, अब नहीं बचेगा कोई आतंकी

मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने ऐसा फैसला नहीं लिया, जिसमें 86 फीसदी करेंसी को एक साथ वापस ले लिया गया हो। उन्‍होंने कहा कि कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी का फैसला काफी गलत था। इस बयान के बाद मनमोहन सिंह के इस बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story