Exit Poll 2018ः एक्जिट पोल 2018 के दबाव में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 714 - निफ्टी 205 अंक टूटा

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |10 Dec 2018 5:02 PM
शेयर बाजार सोमवार को भारी बिकवाली दबाव में रहे तथा सेंसेक्स 714 अंक टूट गया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल 2018 (Exit Poll 2018) में सत्ताधारी भाजपा को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना और प्रमुख एशियाई सूचकांकों में गिरावट को देखते हुए निवेशकों ने घबराहटपूर्ण बिकवाली की।
शेयर बाजार सोमवार को भारी बिकवाली दबाव में रहे तथा सेंसेक्स 714 अंक टूट गया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल 2018 (Exit Poll 2018) में सत्ताधारी भाजपा को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना और प्रमुख एशियाई सूचकांकों में गिरावट को देखते हुए निवेशकों ने घबराहटपूर्ण बिकवाली की।
रुपए की कमजोरी तथा कमजोर वैश्विक रुख से यहां धारणा और खराब हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 713.53 अंक या करीब दो प्रतिशत टूटकर 35,000 अंक से नीचे 34,959.72 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.25 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 10,488.45 अंक पर आ गया।
कारोबार के दौरान टूटा रुपया
मतदान बाद सर्वे में कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनाते दिखाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है। इससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया टूटकर 71.44 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
रीयल्टी, बैंकिंग, धातु और फार्मा के शेयरों में नुकसान
बीएसई और एनएसई पर रीयल्टी, बैंकिंग, धातु, फार्मा और वित्तीय कंपनियों सहित सभी वर्गों के शेयर नुकसान में रहे। अमेरिका और चीन के बीच अस्थाई तौर पर विवाद थमने से वैश्विक बाजारों में सतर्कता का रुख रहा।
आम चुनाव तक बाजार रहेगा अस्थिर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख पीसीजी और पूंजी बाजार रणनीति वीके शर्मा ने कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल्स में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के वोट प्रतिशत में कमी दिखाई गई है। भाजपा के खराब प्रदर्शन का मतलब है कि 2019 के आम चुनाव तक बाजार में अनिश्चितता रहेगी।
कोटक बैंक का शेयर छह फीसदी टूटा
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक के शेयर में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बैंक ने कहा है कि उसने रिजर्व बैंक द्वारा बैंक के तरजीही शेयरों के जरिए प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाने के फैसले को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
कोटक ने नियामकीय नियम पूरे नहीं किए
अगस्त में बैंक के संस्थापक एवं प्रवर्तक उदय कोटक ने तरजीही शेयरों के जरिए अपनी हिस्सेदारी को 30 से घटाकर 19.70 किया था। इसके कुछ दिन बाद रिजर्व बैंक ने कहा था कि कोटक द्वारा हिस्सेदारी घटाना नियामकीय नियमों को पूरा नहीं करता।
रिलायंस, अडाणी पोर्ट्स चार फीसदी गिरे
अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सनफार्मा, एलएंडटी, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और बजाज आटो के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए।
कई कारकों से बाजार धारणा प्रभावित
सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ कोल इंडिया और मारुति ही 0.79 प्रतिशत तक चढ़े। एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा कि कई कारकों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि यह सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले दो माह में एक दिन की सबसे बड़ी दो प्रतिशत की गिरावट है।
विदेशी निवेशक रहे बिकवाल
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 817.40 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 242.56 करोड़ रुपए की लिवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 61.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एशियाई बाजार रहे नीचे
एशियाई बाजारों में कोरिया का कॉस्पी 1.06 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.12 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 1.19 प्रतिशत और शंघाई कम्पोजिट 0.82 प्रतिशत नीचे आया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Exit Poll 2018
- exit poll 2018 telangana
- exit poll 2018 election
- exit poll 2018 rajasthan live
- exit poll 2018 madhya pradesh
- exit poll 2018 chhattisgarh
- exit poll 2018 mp rajasthan chhattisgarh
- exit poll 2018 vidhan sabha
- exit poll 2018 rajasthan abp news
- exit poll 2018 mizoram
- exit poll 2018 mp rajasthan
- exit poll 2018 abp news
- exit poll 2018 in hindi
- exit poll 2018 rajasthan today
- exit poll 2018 mp
- exit poll 2018 madhya pradesh hindi
- exit poll 2018 zee news
- exit poll 2018 rajasthan in hindi
- exit poll 2018
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS