एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेन, जानिए फिर क्या हुआ

एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेन, जानिए फिर क्या हुआ
X
जैसे ही तीन ट्रेन एक ट्रैक पर आ गई उसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मंगलवार को एक और बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल, इलहाबाद के पास एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आ गई जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।

दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस एक साथ एक ही ट्रैक पर आ गई। इसके बाद जब चालक और परिचालन अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो अधिकारियों के होश उड़ गए जिसके बाद आनन फानन में ट्रेनों को रूकवाया गया।

लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते इस बड़ी चूक की जानकारी हो गई और एक हादसे को टला जा सका। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: जानिए तीन साल में कब-कब हुए बड़े 10 रेल हादसे

आपको बता दें कि लगातार रेल दुर्घटनाओं के बाद आलोचनाओं का शिकार हो रहे रेल मंत्रालय अब भी अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रहा है।

बता दें कि पिछले एक महीनों में तीन बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली में अगस्त महीने में उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। इस दर्दनाक हादसेम में 23 लोगों की जान चली गए थी।

गौरतलब है कि लगातार हो रहे बड़े रेल हादसे के बाद भी रेल मंत्रालय की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story