ड्राइवर का खुलासा, रेड्डी 100 करोड़ का कालाधन सफेद कर रहे थे

X
By - haribhoomi.com |6 Dec 2016 6:30 PM
ड्राइवर ने सुसाइड नोट में लिखा कि, उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
कर्नाटक. कर्नाटक के प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने बुधवार (7 दिसंबर) को सुसाइड कर लिया। ड्राइवर ने सुसाइड नोट में जनार्दन रेड्डी की पोल खोल कर रख दी है। उसने लिखा कि जनार्दन रेड्डी अपने 100 करोड़ के कालेधन को व्हाइट कर रहे हैं। ड्राइवर ने सुसाइड नोट में लिखा कि, जनार्दन रेड्डी और अधिकारी दोनों मिलकर उसका मानसिक शोषण करते थे।
कर्नाटक के प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। ड्राइवर के सुसाइड नोट में लिखा कि, कर्नाटक के नेता जनार्दन रेड्डी और वह प्रशासनिक अधिकारी मिलकर उसका मानसिक शोषण करते थे। वहीं ड्राइवर ने पत्र में यह भी लिखा कि रेड्डी कर्नाटक के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से कालेधन को सफेद करवा रहे हैं। मरने वाले वाले शख्स का नाम रमेश बताया जा रहा है और उसने जहर खाकर जान दी है।
रमेश ने लिखा कि, उसे पता था कि रेड्डी अपने 100 करोड़ के कालेधन को सफेद कर रहे हैं। इसलिए उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। रमेश भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक का ड्राइवर था। रमेश के अनुसार भीमा को पैसा बदलने के बदले 20 प्रतिशत मिला था। रमेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि रेड्डी ने सारा पैसा अपनी बेटी की शादी में लगा दिया।
नोट में आगे लिखा गया है कि रेड्डी और बीजेपी सासंद श्रीमल्लू शादी से पहले भीमा से मिलने के लिए बैंगलूरू फाइव स्टोर होटल में कई बार मिलने आए थे। रमेश ने नोट में लिखा है कि 20 प्रतिशत हिस्से ले अलावा भीमा कर्नाटक में 2018 में होने वाले चुनाव में टिकट लेने के लिए मदद चाहता था।
गौरतलब है कि अभी हाल में जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी काफी चर्चा में रही थी। खबरों के मुताबिक, शादी में रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी ने लगभग 17 करोड़ रुपये की कीमत वाली साड़ी और 90 करोड़ रुपये तक के गहने पहने थे।
साभार- TOI
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS