''अकेला सलीम 53 श्रद्धालुओं को बचा ले गया और पूरी ट्रेन एक जुनैद को ना बचा सकी''

अकेला सलीम 53 श्रद्धालुओं को बचा ले गया और पूरी ट्रेन एक जुनैद को ना बचा सकी
X
दिग्विजय के इस ट्वीट के बाद उन्हें यूजर्स की नाराजगी का शिकार होना पड़ा।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अकेला सलीम 53 श्रद्धालुओं को बचा ले गया, पूरी ट्रेन एक जुनैद को ना बचा सकी।’

जुनैद वो शख्स है जो कि हरियाणा में भीड़ द्वारा मारा गया था। दिग्विजय सिंह का कहना था कि अमरनाथ यात्रियों से भरी पूरी बस को ड्राइवर सलीम ने अकेले बचा लिया था लेकिन जुनैद को पूरी ट्रेन में से किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की।

दिग्विजय के इस ट्वीट के बाद उन्हें यूजर्स की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘अकेला पप्पू कांग्रेस की सभी खाट लुटा आया, पूरी कांग्रेस मिलकर एक खाट भी ना बची सकी।’ एक ने लिखा कि ‘एक जुनैद को मारने पर सारे हिंदू आतंकवादी हो गए। सात हिंदू मारने पर भी मुस्लिम आतंकवादी ना हुए।’
दिग्विजय ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है क्योंकि बूटा मलिक मुस्लिम गुर्जर ने अमरनाथ जी के शिव लिंग की खोज की थी। इसपर भी बहुत से यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है।
गौरतलब है कि गांव खंदावली निवासी 16 वर्षीय जुनैद की ईएमयू रेल में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story