महाराष्ट्र सरकार ने 180 तहसीलों में सूखा किया घोषित, जल्द लागू होगी 8 योजनाएं

महाराष्ट्र सरकार ने 180 तहसीलों में सूखा किया घोषित, जल्द लागू होगी 8 योजनाएं
X
महाराष्ट्र में बारिश खत्म होने के कुछ समय बाद ही सूखे का संकट पैदा हो गया है। सूबे के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की 180 डिवीजन (तहसील) को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया है।
महाराष्ट्र में बारिश खत्म होने के कुछ समय बाद ही सूखे का संकट पैदा हो गया है। सूबे के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की 180 डिवीजन (तहसील) को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया है।
एएनआई के मुताबिक, सीएम ने कहा कि सूखे से निपटने के लिए राज्‍य सरकार 8 नई योजनाओं को लागू करेगी। हम इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों का केंद्र की एक टीम मुआयना करने आएगी और फंड का भी ऐलान कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में गन्ने की खेती और सिंचाई के लिए बड़ी मात्रा में पानी की जरुरत होती है।
इस बार बारिश कम हुई जिसकी वजह से जल्द ही सूखा पड़ गया है। सूबे के चलते मराठवाड़ा और 17 जिलों में सूखे की स्थिति बन गई है। करीब दो सौ तहसीलों में पानी की कमी बताई जाती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story