महाराष्ट्र सरकार ने 180 तहसीलों में सूखा किया घोषित, जल्द लागू होगी 8 योजनाएं

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |23 Oct 2018 10:44 AM
महाराष्ट्र में बारिश खत्म होने के कुछ समय बाद ही सूखे का संकट पैदा हो गया है। सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की 180 डिवीजन (तहसील) को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया है।
महाराष्ट्र में बारिश खत्म होने के कुछ समय बाद ही सूखे का संकट पैदा हो गया है। सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की 180 डिवीजन (तहसील) को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया है।
एएनआई के मुताबिक, सीएम ने कहा कि सूखे से निपटने के लिए राज्य सरकार 8 नई योजनाओं को लागू करेगी। हम इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे।
Today we have declared drought in 180 divisions (tehsil) across the state. State government will implement 8 schemes to deal with it. We will send a report to Centre on that basis, a team from Center will come here and announce funds: Maharashtra CM Devendra Fadnavis. pic.twitter.com/SJKn1sVYDC
— ANI (@ANI) October 23, 2018
उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों का केंद्र की एक टीम मुआयना करने आएगी और फंड का भी ऐलान कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में गन्ने की खेती और सिंचाई के लिए बड़ी मात्रा में पानी की जरुरत होती है।
इस बार बारिश कम हुई जिसकी वजह से जल्द ही सूखा पड़ गया है। सूबे के चलते मराठवाड़ा और 17 जिलों में सूखे की स्थिति बन गई है। करीब दो सौ तहसीलों में पानी की कमी बताई जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS