Cash Crunch: ATM मशीनों में फिर लौटा पैसा, सरकार का दावा- दो से तीन दिन में खत्म होगी कैश की पूरी किल्लत

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |19 April 2018 11:14 AM IST
लोगों का कहना है कि एटीएम से कैश निकालने में अब कोई परेशानी नहीं हो रही है। मुंबई में स्थानीय लोगों ने बताया कि अब उन्हें एटीएम के जरिए अपनी बैंकिंग ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। वहीं सरकार का दावा है कि अगले दो से तीन दिन में देशभर कैश की किल्लत खत्म होगी।
विज्ञापन
देश के अलग-अलग राज्यों में बैंको और एटीएम मशीनों में कैश की कमी को लेकर आई लोगों के लिए आई खुशखबरी। देश में नकदी कि किल्लत झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर मुंबई से आई हैं।
जहां लोगों को एटीएम मशीनों से अब कैश आसानी से मिल जा रहा है। लोगों का कहना हैं कि एटीएम से कैश निकालने में अब कोई परेशानी नहीं हो रही हैं। लोगों ने कहा कि बताया कि अब वह आसानी से एटीएम के जरिए अपनी बैंकिंग ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
'ATMs have cash. There is no difficulty in transactions, all machines are functional,' say locals in Mumbai on #CashCrunch in ATMs. #Maharashtra pic.twitter.com/nbGiE7crjO
— ANI (@ANI) April 19, 2018
यहीं मुंबई में लोगों ने दावा किया किया अब अधिकत्तर एटीएम मशीनें सूचारू रूप से काम कम रही हैं। जिससे उन्हें अब एटीएम मशीनों से कैश निकालने में कोई दिक्कत नहीं हो रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ देश के एक अन्य राज्य बिहार से खबर हैं कि वहां लोगों को अभी भी एटीएम मशीनों में नो कैश के बोर्ड देखने को मिल रहे हैं। अभी भी यहां एटीएम मशीनों में कैश की किल्लत जस की तस बनी हुई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम मशीनों में कैश की उपलब्धता ना होने के कारण उन्हें अपनी रोजर्मा के कामों के लिए पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ा हैं। जिसके कारण हमें काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि आज सुबह से हम कई एटीएम मशीनों में जा चुके हैं। लेकिन कहीं से भी कैश नहीं निकल पाया हैं। लोगों का कहना हैं कि अभी भी ज्यादातर एटीएम मशीने बंद पड़ी हैं।
Bihar: Locals in Patna say, 'not able to meet our daily needs as their is no cash. We are troubled. Have to visit multiple ATMs before we can get cash.' #CashCrunch pic.twitter.com/6dJVfQiw2g
— ANI (@ANI) April 19, 2018
विज्ञापन
ये भी पढ़ेःवरूण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' को देखकर रोई पत्रकार बरखा दत्त, फिर किया ये ट्वीट, जानें अबतक की कमाई
आपको बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों को एटीएम मशीनों में कैश निकालने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा हैं। बता दें कि एटीएम मशीनों में कैश की कमी को लेकर अफवाओं का बाजार भी गरम हैं।
कुछ का कहना है कि कुछ जमाखोरों ने नकदी को इकट्ठा कर लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार कैश की दिक्कत को लेकर पहले ही सफाई दे चुकी हैं कि देश में पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध हैं।
कैश की कमी के कारणों को लेकर सरकार ने लोगों को बताया कि कुछ राज्यों में मांग से अधिक कैश होने की वजह से लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार और वित्त मंत्रालय का दावा हैं कि अगले दो से तीन दिनों मे कैश की किल्लत को दूर कर लिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS