वीडियोः CRPF और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पिछले 24 घंटे से मुठभेड़ जारी है। सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश करने वाले आतंकवादी पास की ही इमारत में छिपे हुए हैं और कल से मुठभेड़ चल रही है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पिछले 24 घंटे से मुठभेड़ जारी है। सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश करने वाले आतंकवादी पास की ही इमारत में छिपे हुए हैं और कल से मुठभेड़ चल रही है। बिहार के आरा के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल मोजाहिद खान इस मुठभेड़ में शहीद हो चुके हैं।
कश्मीर के आईजीपी स्वयं प्रकाश पानी ने श्रीनगर के करण नगर में चल रहे एनकाउंटर पर कहा कि सेना का ऑपरेशन अंतिम पड़ाव पर है, हमने दोनों आतंकियों पर नजरे बना गड़ा रखी हैं।
#WATCH J&K: Encounter underway between security forces and terrorists in Srinagar's Karan Nagar (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/sECH5chjMJ
— ANI (@ANI) February 13, 2018
आईजीपी स्वयं प्रकाश पानी ने आगे कहा कि हम आतंकवादियों के हमले का मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं और हमें उम्मीद है कि ऑपरेशन बहुत जल्द ही खत्म होगा। इससे पहले इस मुठभेड़ का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुठभेड़ वाली जगह में एक घर में धमाका हो रहा है।
इसे भी पढ़ेंः जम्मू हमले की कीमत चुकाएगा पाक, समय हम तय करेंगे- रक्षा मंत्री
दरअसल आतंकी सीआरपीएफ की श्रीनगर के करन नगर में 23वीं बटालियन के हेडक्वार्टर पर हमले की फिराक में थे। सुबह 4.30 बजे के करीब बटालियन के गेट पर संतरी ने दोनों आतंकियों को देखा था। दोनों आतंकी भागते हुए कैंप के पास बने एक मकान में जा छुपे।
आतंकी जिस मकान में छुपे वो एसएमएचएस अस्पताल के पास है। सुरक्षाबलों ने इमारत के आसपास रह रहे लोगों को फौरन निकाला। तलाशी के दौरान आतंकियों ने करीब साढ़े नौ बजे फायरिंग शुरू कर दी। सेना बिना किसी जान-माल के नुकसान के आतंकवादियों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसी कोशिश में सेना ने कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
आतंकियों के पास हथियार से भरे बैग
गौरतलब है कि सोमवार(12 फरवरी) की सुबह ही आतंकवादियों को हथियारों से भरे बैग के साथ देखा गया था। जब एक संतरी ने सीआरपीएफ के आर्मी कैंप में आतंकवादियों को घुसते देखा तो उन पर फायरिंग कर दी थी। उस समय दोनों आतंकी भाग गए थे।
पुलिस और सेना के जवानो ने सघन जांच के बाद इन आतंकियों को ढूंढ निकाला और इन आतंकवादियों को घेराव कर लिया है। अब आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है।
सुबह भागने में हुए थे कामयाब
घटना सोमवार सुबह तड़के की है। दो आतंकवादी एके 47 से भरे बैगों को अपने साथ लेकर सीआरपीएफ कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक संतरी ने आतंकवादियों को देख लिया और उन पर फायरिंग की। लेकिन तब दोनों भागने में कामयाब रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App