सुकमा अटैक: इस वजह से जवानों को नहीं मिल पाई मदद

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |25 April 2017 6:29 AM
पैरामिलिट्री फोर्स के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन वह भौगोलिक स्थितियों का फायदा उठाने में कामयाब हुए।
सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद 25 जवान शहीद हो गए। ये घटना तब हुई जब 74 वीं बटालियन का एक दल सुकमा के बुर्कापाल कैंप से करीब 2 किलोमीटर दूर गश्त पर था। तभी नक्सलियों ने घात लगाकर CRPF जवानों पर हमला किया।
हमले के बाद CRPF जवानों को कोई मदद न मिले इसके लिए नक्सलियों ने हथियार, गोला-बारुद और रेडियो सेट सूट लिए। हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी दो भागों में विभाजित हो गई एक टीम 1.5 मीटर घने जंगलों में गई जहां हमले के बाद 11 जवान शहीद हो गए और इंस्पेक्टर समेत 6 अन्य गंभार रूप से घायल हो गए।
सहयोगियों के न लौटने पर दूसरा ग्रुप उन्हें ढूंढते हुए जंगल की तरफ बढ़ा। पैरामिलिट्री फोर्स के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन वह भौगोलिक स्थितियों का फायदा उठाने में कामयाब हुए। सीआरपीएफ को नुकसान पहुंचाने में माओवादी सफल रहे।
जवानों पर हुए हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मे ट्वीट में कहा कि, “हमें सीआरपीएफ के अपने जवानों के पराक्रम पर गर्व है। मृतकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उनके परिवार वालों के प्रति सहानुभूति। ईश्वर करे हमले में शहीद जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों।”
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS