नायडू ने फैसले पर पुनर्विचार करने के प्रधानमंत्री के अनुरोध को ठुकराया: TDP सूत्र

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र की राजग सरकार से हटने के तेलुगू देशम पार्टी के फैसले पर पुनर्विचार करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि चीजें उस चरण से आगे बढ़ चुकी हैं।
सूत्रों ने यहां कहा कि मोदी ने आज शाम फोन पर नायडू से बात की और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर कल देर रात किये गये टीडीपी के फैसले पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने की सभी मुद्दों पर चर्चा
टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने नायडू से नई दिल्ली आकर व्यक्तिगत बातचीत करने को कहा लेकिन नायडू ने इस पर कुछ नहीं कहा। राज्य के एक मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे नेता से व्यक्तिगत रूप से आकर सभी मुद्दों पर चर्चा करने को कहा लेकिन चंद्रबाबू ने कहा कि वह अब नहीं जा सकते।
यह भी पढ़ें- हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन: नाटो
नायडू ने मोदी से फोन पर बातचीत के बाद आज रात अपने आवास पर अपने मंत्रियों के साथ बैठक की। टीडीपी प्रमुख ने अपनी पार्टी के सहयोगियों को राजग सरकार से हटने के फैसले पर फिर से विचार करने के मोदी के आग्रह के बारे में बताया।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के लिए 4 साल धैर्यपूर्वक इंतजार किया
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने टीडीपी नेता से कहा कि अगर हमने बैठकर बात की होती तो मुद्दा सुलझ सकता था। बताया जाता है कि नायडू ने कहा कि हमने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के लिए चार साल धैर्यपूर्वक इंतजार किया लेकिन अंतत: हमें जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजग छोड़ने का फैसला करना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS