CBSE पेपर लीक मामला: बदल गया प्रिंटिंग पैटर्न, अब ऐसी होगी परीक्षा-अधर में 19 लाख बच्चों का भविष्य

पेपर लीक का दावा करने वाली खबरों के बीच सीबीएसई ने घोषणा की है कि कक्षा 10 वीं की गणित की परीक्षा और कक्षा 12 वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा फिर से लिए जाने के बारे में सर्कुलर जारी कर कहा कि इस बारे में तारीखों और अन्य जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें कहा गया, जैसा की खबरों में आया है, कुछ परीक्षाओं के आयोजन में कुछ घटनाओं का बोर्ड ने संज्ञान लिया है।
ये है सीबीएसई पेपर लीक मामला
बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए और छात्रों के हित में बोर्ड ने उक्त विषयों की दोबारा परीक्षा लेने का फैसला किया है। सर्कुलर में कहा गया कि दोबारा ली जाने वाली परीक्षाओं की तारीख की जानकारी हफ्तेभर के भीतर सीबीएसई की वेबसाइट पर डाली जाएगी। सोमवार को सोशल मीडिया की वेबसाइटों पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था जिसके बाद 12 वीं के सीबीएसई के छात्रों के बीच हड़कंप मच मच गया था।
सीबीएसई ने पेपर लीक मामले पर दिल्ली सरकार की जांच
सीबीएसई ने इन दावों को खारिज किया था और कहा था, हमने सभी परीक्षा केंद्रों पर जांच की है, प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। बोर्ड ने कहा कि जानकारी फैलाने वाले स्रोत का अब तक पता नहीं चल सका है। दिल्ली सरकार ने 15 मार्च को कहा था कि उसे 12 वीं के सीबीएसई के अकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र के लीक होने की शिकायत मिली है।
इसे भी पढ़ें: CBSE का खुलासा 23 मार्च को ही मिल गई थी पेपर लीक की सूचना, इस कोचिंग सेंटर वाले पर है शक
बोर्ड ने किसी भी तरह के पेपर लीक से इनकार किया था उसके बावजूद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। बोर्ड ने कहा था, प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों में सभी सीलें जस की तस पाई गई हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर कुछ बदमाशों ने वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शायद ऐसे संदेश फैलाए हैं जिससे परीक्षा की शुचिता को नुकसान पहुंचाया जा सके।
सोमवार से नई व्यवस्था
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐसी कोई लीक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिये एक नयी व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई अन्याय नहीं हो। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पेपर लीक होने की खबरों से उन्हें काफी दुख हुआ है, साथ ही जोर दिया कि उन्हें भरोसा है कि पुलिस जांच करेगी और दोषियों को पकड़ लेगी।
अब ऐसी परीक्षा
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पेपर लीक को लेकर कहा है कि सीबीएसई पेपर लीक रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए। साथ ही उन्होंने कहा है इलेक्ट्रॉनिकली कोडेड पेपर एग्जामिनेशन सेंटर्स को भेजा जाएगा। आधा घंटे पहले सेंटर्स को इलेक्ट्रॉनिक पेपर भेजा जाएगा। सीबीएसई पेपर पासवर्ड प्रूफ होगा। सेंटर पर ही प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को एग्जाम पेपर बांटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: OMG! बचपन की दोस्ती बनती है बुढ़ापे का सहारा, जानें कैसे
सीबीएसई पेपर लीक मामले पर एक नजर
26 मार्च को हुई 12वीं में अर्थशास्त्र की परीक्षा
11, 86, 306 छात्र बारहवीं परीक्षा में शामिल
28 मार्च को दसवीं में गणित का प्रश्नपत्र
16, 38,428 परीक्षार्थी दसवीं परीक्षा में शामिल
सीबीएसई पेपर लीक मामले पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी
सूत्रों से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री ने सीबीएसई के पेपर लीक होने पर गहरी नाराजगी जताई है। इस मसले पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से बात करते सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: Hichki Collection Day 6: रानी मुखर्जी की हिचकी की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी, जानें अबतक की कमाई
सीबीएसई पेपर लीक मामले पर पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीबीएसई पेपर लीक मामले की खास बातें
हफ्ते भर में नई तारीख का होगा ऐलान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पेपर
बोर्ड ने पेपर लीक से किया था इनकार
इनपुट भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS