CBIVsCBI : जानें किस विवाद में फंसे हैं राकेश अस्थाना, पीएम मोदी और आडवाणी से हैं खास रिश्ते

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |24 Oct 2018 5:21 AM
सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को भले ही सरकार ने लंबी छुट्टी भेजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने बीती रात संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक बनाया गया है।
सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को भले ही सरकार ने लंबी छुट्टी भेजने के बाद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोर्ट ने सोमवार तक अस्थाना की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। वर्मा की जगह एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है।
केंद्र सरकार ने विवादों में उलझे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से सारे अधिकार वापस खत्म कर दिए हैं। वहीं देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के इतिहास में यह पहला मामला है। सरकार की तरफ से विस्तृत बयान जारी करने के बाद इस मामले में स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने बीती रात संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक बनाया गया है। सरकार ने सीबीआई के पदानुक्रम में संयुक्त निदेशक से वरिष्ठ स्तर यानी अतिरिक्त निदेशक रैंक के तीन अधिकारियों को साइड कर नागेश्वर को पद दिया है।
अस्थाना के पीएम मोदी और आडवाणी से रिश्ते
राकेश अस्थाना का रिश्ता गुजरात से है और पीएम मोदी- लाल कृष्ण आडवाणी का भी रिश्ता वहीं से है। कहते हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी राकेश अस्थाना को शुरू से ही पसंद करने लगे थे।
वहीं दूसरी तरफ अस्थाना पहले लालकृष्ण आडवाणी के काफी करीब थे। 90 के दशक के मध्य में अस्थाना ने सीबीआई में प्रतिनियुक्ति मांगी और 1996 में अस्थाना ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा भाजपाके एक वरिष्ठ सांसद नाम गुप्त रखने पर मीडिया को बताया कि इसके बाद अस्थाना की छवि एक ऐंटी-कांग्रेस अफसर की बन गई थी।
जानें कौन हैं राकेश अस्थाना
गुजरात काडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर के तौर पर नियुक्त हुए राकेश अस्थाना इस वक्त सीबीआई के विशेष निदेशक हैं। जिन्हें सरकार ने फिलहाल फोर्स लीव पर भेज दिया है।
जेएनयू के छात्र रहे अस्थाना ने चर्चित चारा घोटाला और गोधरा कांड, आसाराम जैसे मामलों की जांच की थी। यहीं नहीं उन्होंने लालू और आसाराम को जेल भी भिजवाया था। अस्थाना का आरोप है कि उन्होंने मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से दो करोड़ रुपये घूस लेने के आरोप लगा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS