जानें कौन है मीट कारोबारी मोइन कुरैशी, जिसने सीबीआई के अफसरों की करा दी छुट्टी

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |25 Oct 2018 12:33 PM IST
भारत की टॉप जांच एजेंसियों में शामिल केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) अपने दो वरिष्ठ अधिकारों के बीच चल रही घमसान को लेकर सुर्खियों में है।
विज्ञापन
भारत की टॉप जांच एजेंसियों में शामिल केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) अपने दो वरिष्ठ अधिकारों के बीच चल रही घमसान को लेकर सुर्खियों में है। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर घूस लेने का आरोप लगाया है। लेकिन जिन व्यक्ति को लेकर ये घमासान मचा हुआ है हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
कौन है मोइन कुरैशी
मोइन अख्तर कुरैशी का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं जो अरबपति मीट कारोबारी है। कुरैशी की पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल और दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज हुई है।
कहते हैं कि कुरैशी ने यूपी के रामपुर से एक छोटे से बूचड़खाने से कारोबार की शुरुआत की थी और इसके बाद वो देश का सबसे बड़ा मीट कारोबारी बन गया। बता दें कि कुरैशी के देश ही नहीं विदेशों में भी कंपनियां हैं।
पिछले 25 सलों में उसने भारत ही नहीं विदेशो और फैशन समेत कई सेक्टरों में 25 से ज्यादा कंपनियां खोली हुई हैं। उस पर सीबीआई अफसरों, राजनेताओं समेत कई अधिकारियों को रिश्वत देने के भी आरोप लगे हैं।
मोइन कुरैशी पर इन मामलों में केस दर्ज
इस मामले में मुख्य आरोपी मीट कारोबारी मोइन कुरैशी है। कुरैशी के खिलाफ जांच एजेंसियां मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में भी इनकम टैक्स विभाग और सीबीआई उसके खिलाफ जांच कर रही है। आरोप है उसने 200 करोड़ रुपया विदेश में सरकार से छुपा के रखा है।
आलोक वर्मा और राकेश अस्थान से पहले साल 2014 में पता चला कि कुरैशी और एक अन्य सीबीआई डायरेक्टर एपी सिंह के बीच संबंध हैं। सिंह 2010 से 2012 तक एजेंसी के हेड रहे।
विज्ञापन
इस दौरान कुरैशी का केस उनके हाथों में ही रहा। आयकर विभाग और ईसी ने मामले की जांच की और सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपों के चलते सिंह को संघ लोक सेवा आयोग में अपना पद छोड़ना पड़ा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एपी सिंह भी लगातार आरोपों से इनकार करते रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- CBI Vs CBI
- CBI
- Meat Export Moin Qureshi
- Who is Moin Qureshi
- AP Singh
- Rakesh Asthana
- CBI
- Alok Verma Moin Qureshi
- Delhi High Court
- Suprme Court
- Central Vigilance Commission
- CBI vs CVC
- India News
- सीबीआई
- कौन है मोइन कुरैशी
- मीट कारोबारी मोइन कुरैशी
- आलोक वर्मा
- राकेश अस्थाना
- सुप्रीम कोर्ट
- दिल्ली हाईकोर्ट
- राकेश
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS