BRICS Summit 2018: ब्रिक्स समिट में बोले पीएम मोदी, युवाओं के लिए बदलना होगा सिलेबस

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें ब्रिक्स समिट के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम को इस तरह से डिजाइन करना होगा कि वह भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करे।
हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रौद्योगिकी (टेक्नॉलजी) में में तेजी से हो रहे बदलाव के अनुसार हमारे पाठ्यक्रम अपडेट होते रहें। पीएम मोदी ने कहा कि नई इंडस्ट्रियल तकनीक और डिजिटल इंटरफेस के द्वारा जिस तरह से नई दुनिया का निर्माण कर रहे हैं वह एक अवसर और चुनौती भी है। पीएम मोदी ने कहा कि नई प्रणाली और उत्पादों से आर्थिक प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे।
We will have to design the syllabus of our schools & universities in a way that it prepares the youth for future. We have to ensure that the pace of change in technology finds space in our syllabus: PM Narendra Modi at #BRICSSummit in Johannesburg, South Africa pic.twitter.com/FLHXx7hJ73
— ANI (@ANI) July 26, 2018
पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मौजूदगी में कहा कि विकास और प्रगति के केंद्र में हमेशा लोग और मानवीय मूल्य सबसे महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: इनकम टैक्स भरने की बदली तारीख, सिर्फ इन लोगों के लिए
पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी जगत में चौथी इंडस्ट्रियल क्रांति के उन परिणामों पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है जो हम जैसे देशों की जनता और अर्थव्यवस्था पर दूरगामी प्रभाव डालेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS