काम में ''जीरो'' पर चुनावों में ''हीरो'' है BJP: शिवसेना

काम में जीरो पर चुनावों में हीरो है BJP: शिवसेना
X
शिवसेना ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब कांग्रेस हर चुनाव जीता करती थी।

अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को ‘काम में जीरो पर चुनावों में हीरो' करार देते हुए शिवसेना ने आज कहा कि महाराष्ट्र में हाल के निकाय चुनावों में अपनी हार के लिए वह ‘त्रुटिपूर्ण ईवीएम'' को जिम्मेदार नहीं ठहराएगी।

अपने मुखपत्र ‘सामना' में लिखे गए एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा, ‘एक वक्त ऐसा था जब कांग्रेस हर चुनाव जीता करती थी। वे काम में जीरो थे, लेकिन चुनावों में हीरो थे।

आज भाजपा का हाल भी ऐसा ही है।' बीते 19 अप्रैल को राज्य के जिन तीन नगर निकायों के लिए चुनाव हुए उनमें से भाजपा ने शुक्रवार को लातूर और चंद्रपुर नगर निगमों में जीत दर्ज की।

परभनी नगर निगम में कांग्रेस सबसे बडी पार्टी के तौर पर उभरी। शिवसेना के पास लातूर के निवर्तमान सदन में छह सीटें थीं, लेकिन इस बार वह इस सीट पर खाता भी नहीं खोल सकी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story